Omicron in India: देश के 27 राज्यों में ओमिक्रोन के अब तक 3071 मामले दर्ज, जानिए किस राज्य में क्या है ताजा स्थिति
Omicron in India Latest Update:

Omicron in India Latest Update: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. देश में ओमिक्रोन अब तक 27 राज्यों में फैल चुका है, जहां 3071 लोग संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस वेरिएंट से संक्रमित 1203 लोग ठीक हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि इस वेरिएंट से देश में अबतक दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है. जानिए ओमिक्रोन वेरिएंट की ताजा अपडेट क्या है और राज्यों में कैसे हालात हैं.
देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के ताजा हालात
- कुल मामले- 3071
- कुल रिकवरी- 1203
- कुल राज्य- 27
- मौत- 2
किस राज्य में कितने लोग संक्रमित
- महाराष्ट्र- कुल मामले 876, रिकवरी 381
- दिल्ली- कुल मामले 513, रिकवरी 57
- कर्नाटक- कुल मामले 333, रिकवरी 26
- राजस्थान- कुल मामले 291 रिकवरी 159
- केरल- कुल मामले 204, रिकवरी 151
- गुजरात- कुल मामले 2049, रिकवरी 112
- तेलंगाना- कुल मामले 123, रिकवरी 47
- तमिलनाडु- कुल मामले 121, रिकवरी 121
- हरियाणा- कुल मामले 114, रिकवरी 83
- उड़ीसा- कुल मामले 60, रिकवरी 5
- उत्तर प्रदेश- कुल मामले 31, रिकवरी 6
- आंध्र प्रदेश- कुल मामले 28, रिकवरी 6
- पश्चिम बंगाल- कुल मामले 27, रिकवरी 10
- गोवा- कुल मामले 19, रिकवरी 19
- असम- कुल मामले 9, रिकवरी 9
- मध्य प्रदेश- कुल मामले 9, रिकवरी 9
- उत्तराखंड- कुल मामले 8, रिकवरी 5
- आंध्र प्रदेश- कुल मामले 6, रिकवरी 1
- मेघालय- कुल मामले 4, रिकवरी 3
- अंडमान निकोबार- कुल मामले 3, रिकवरी 0
- चंडीगढ़- कुल मामले 3, रिकवरी 3
- जम्मू कश्मीर- कुल मामले 3, रिकवरी 3
- पुद्दुचेरीृ- कुल मामले 2, रिकवरी 2
- पंजाब- कुल मामले 2, रिकवरी 2
- हिमाचल- कुल मामले 1, रिकवरी 1
- लद्दाख- कुल मामले 1, रिकवरी 1
- मणिपुर- कुल मामले 1, रिकवरी 1
देश में बेकाबू हुआ कोरोना
देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 41 हजार 986 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 285 लोगों की मौत हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 72 हजार 169 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 463 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 485 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 12 हजार 740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
PM Modi की सुरक्षा में चूक के मामले में सियासत जारी, अब CM Channi ने ये ट्वीट कर दी विवाद को हवा
Assembly Elections: पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान जल्द, EC ने की कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मतदान कराने की तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

