नई दिल्लीः कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत हर दिन नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है. लोगों को यह बात अब पूरी तरह से समझ में आ चुका है कि कोरोना से लड़ने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र हथियार है. ऐसे में सरकार के प्रयासों से और लोगों के बीच आई जागरूकता के कारण वैक्सीनेशन का आंकड़ा हर दिन काफी तेजी से बढ़ रहा है. लोग आगे बढ़कर वैक्सीनेश में भाग ले रहे हैं. वहीं सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द देश के सभी नागरिकों को कोरना का टीका लगा दिया जाए.
नई दिल्लीः कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत हर दिन नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है. लोगों को यह बात अब पूरी तरह से समझ में आ चुका है कि कोरोना से लड़ने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र हथियार है. ऐसे में सरकार के प्रयासों से और लोगों के बीच आई जागरूकता के कारण वैक्सीनेशन का आंकड़ा हर दिन काफी तेजी से बढ़ रहा है. लोग आगे बढ़कर वैक्सीनेश में भाग ले रहे हैं. वहीं सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द देश के सभी नागरिकों को कोरना का टीका लगा दिया जाए.
इंडिया वैवसीनेशन डाटा डिटेल (23 सितंबर)
पहला डोज- 61,85,13,000 (61 करोड़ 85 लाख 13 हजार)
दूसरा डोज- 21,54,77,049 (21 करोड़ 54 लाख 77 हजार 49)
कुल वैवसीनेशन- 83,39,90,049 (83 करोड़ 39 लाख 90 हजार 49)
पिछले 24 घंटे में वैवसीनेशन- 71,38,205 (71 लाख 38 हजार 205)
भारत में कुल आबादी का पुरी तरह से वैक्सीनेशन (प्रतिशत में)
पहला डोज- 46.4 %
पुरी तरह से वैक्सीनेशन- 16.2 %
इंटरनेट की आजादी पर चीन और पाकिस्तान बढ़ा रहा है पाबंदी, टॉप-10 में ये देश हैं शामिल