नोटबंदी का गोवा के पर्यटन पर भारी असर, इस साल 40% कम टूरिस्ट पहुंचे
गोवा: नोटबंदी की दिक्कतें धीरे धीरे कम होने का दावा किया जा रहा है. नोटबंदी की वजह से गोवा का पर्टयन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है, इस बार सीजन में 40 फीसदी कम पर्टयक पहुंचे.
नए साल का जश्न शुरू हो चुका है, लेकिन नोटबंदी ने गोवा के पर्यटन उद्योग का मजा किरकिरा कर दिया है, गोवा में इस साल चालीस फीसदी कम पर्यटक पहुंचे हैं.
गोवा में छोटे-बड़े करीब 2500 होटल हैं. बड़े होटलो में तो पेमेंट ऑनलाइन या कार्ड से हो जाता है लेकिन छोटे होटलों में नकद पेमेंट होती है, ग्राहकों के पास कैश की किल्लत है जिसकी वजह से लोग यहां आने से बच रहे हैं.गोवा में पर्यटक कम पहुंच रहे हैं इसलिए टैक्सियां भी सड़कों की जगह टैक्सी स्टैंड पर खड़ी नजर आ रही हैं. गोवा में 70 फीसदी लोगों का घर यहां आने वाले पर्यटकों से चलता है. अक्टूबर से मई तक गोवा में टूरिज्म का सीज़न चलता है. इस दौरान गोवा के लोग साल भर की अपनी कमाई कर लेते हैं. हर साल पर्टयन से करीब 5000 करोड़ का बिजनेस गोवा को मिलता है.
बीच पर दुकान लगाकर कारोबार करने वाले हों या फिर वॉटर स्पोर्ट्स कराने वाले सभी का धंधा मंदा हैं. ब्रिटिश सैलानी जेम्स और ऐमी पिछले 20 साल से गोवा छुट्टियां मनाने आ रहे हैं, लेकिन इस बार नोटबंदी के बीच उन्हें भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.
गोवा में शराब के कारोबार से भी काफी आमदनी होती है. लेकिन नोटबंदी में ये कारोबार भी 40 फीसदी तक कम हो गया है.