नई दिल्ली: पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस ने स्विस युगल को उनके प्रति ‘चिंता के इजहार’ के तौर पर दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में दो रातें फ्री में ठहरने का प्रस्ताव दिया है. कुछ दिन पहले फतेहपुर सीकरी में स्विस के इस युगल पर हमला किया गया था. अल्फोंस ने स्विस युगल को लिखे पत्र में चोट ठीक होने और स्वस्थ्य होने के बाद सरकार की तरफ से संचालित आईटीडीसी होटल ‘द अशोक’ में ठहरने का प्रस्ताव दिया.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि मैरी ड्रोज़ और क्वेंटिन जेरेमी क्लार्क अपनी मर्जी से किसी भी तारीख को होटल में ठहर सकते हैं. उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा, ‘‘उम्मीद है कि आपकी चोटों में तेजी से सुधार हो रहा होगा और अब आप जल्दी ही अपने घर जा सकेंगे. चिंता के प्रतीक के तौर हम आपको दिल्ली में चाणक्यपुरी के लक्जरी होटल ‘द अशोक’ में अपनी मर्जी से किसी भी तारीख को मुफ्त दो रात्रि ठहरने का प्रस्ताव देते हैं. होटल में खाने-पीने समेत आपके सभी खर्चे सरकार की तरफ से उठाए जाएंगे.’’
गौरतलब है कि पर्यटन मंत्री ने इस मसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था और युगल से मिलने के लिए भी गए थे. स्विस जोड़े का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस घटना के बारे में मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 22 अक्तूबर को आगरा से करीब 40 किमी दूर स्थित पर्यटन नगर फतेहपुर सीकरी में चार युवकों ने स्विटजरलैंड के लौसने के रहने वाले इस जोड़े का पीछा करके उनपर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया था.
स्विस जोड़े ने बाद में मीडिया को बताया कि वे लोग खून और चोट से लतपथ जमीन पर पड़े हुए थे, लेकिन उनके आसपास के लोग अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बना रह थे.