नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए कैबिनेट विस्तार के बाद पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हुए पूर्व आईएएस अधिकारी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे अल्फोंस ने विदेशी पर्यटकों को सलाह दी है कि वे अपने देश में बीफ खाकर भारत आएं.


केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फोंस की विदेशी पर्यटकों को सलाह, ‘अपने देश में बीफ खाकर भारत आएं’


अल्फोंज ने भारत आने वाले पर्यटकों को सलाह दी है कि वे यहां घूमने आने से पहले अपने देश में गोमांस खाकर आएं. अल्फोंस एक सवाल का जवाब दे रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि कई राज्यों में अब गोमांस पर प्रतिबंध लग गया है. क्या इस प्रतिबंध का प्रभाव देश के टूरिज्म सेक्टर पर पड़ेगा? इसके जवाब में अल्फोंस ने कहा, ‘’वे (विदेशी पर्यटक) अपने देश में गोमांस खा सकते हैं, तो भारत आने से पहले वे वहीं गोमांस खाकर आएं.’’


अल्फोंज इंडियन असोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के 33वें सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे. अल्फोंज का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उन्होंने हाल ही में यह कहा था केरल के लोग बीफ खा सकते हैं.


पूर्व आईएएस अधिकारी ने पर्यटन मंत्री बनने के बाद हाल में दिए अपने एक बयान में कहा था, ‘’जैसे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उनके राज्य में बीफ पर कोई बैन नहीं लगाया जाएगा. ठीक इसी तरह केरल में भी यह (बीफ बिक्री) जारी रहेगा.’’


जब पत्रकारों ने उनसे उनके पिछले कॉमेंट के बारे में पूछा तो अल्फोंज ने कहा, ‘’यह बिना सिर-पैर की बात है.  मैं खाद्य मंत्री नहीं हूं, जो यह निर्णय लूं.’’ टूरिज्म मिनिस्टर का चार्ज लेने के बाद अल्फोंज ने कहा, ‘’उनका मंत्रालय देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक आइडिया पर काम कर रहा है. हमने लोगों से कहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वे आएं और अपने आइडिया हमें दें और करीब एक महीने में ही हम चुने गए आइडिया पर काम शुरू कर देंगे.’’