Jammu Kashmir: क्रिसमस और नए साल पर अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले हफ्ते कश्मीर घाटी में बर्फबारी हो सकती है और 23 दिसंबर से पूरे क्षेत्र में भारी बर्फबारी होगी, जो दो से तीन तक जारी रह सकती है. कश्मीर के प्रसिद स्नो-रिजॉर्ट गुलमर्ग में जहां हर साल क्रिसमस और नए साल के मौके पर हजारों की संख्या में सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. ऐसे में अगर क्रिसमस के मौके पर बर्फबारी हो जाए, तो इसे सोने पर सुहागा माना जाएगा, क्योंकि 'व्हाइट क्रिसमस' को एक शुभ संकेत माना जाता है.


मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी की है कि कश्मीर और लद्दाख में 23-25 दिसंबर तक माध्यम से भारी दर्जे की बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के निर्देशक सोनम लोटस के अनुसार, 23-25 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊपर एक घने पश्चिमी दबाव के बनने की संभावना है. इसके चलते कश्मीर के ऊपरी इलाकों में भारी और मैदानी इलाकों में मध्यम दर्जे की बर्फबारी की संभावना है. इतना ही नहीं लद्दाख में भी भारी बर्फबारी की संभावना है.


कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे रिकॉर्ड


मौसम विभाग के अनुसार, इस बर्फबारी के चलते लोग व्हाइट क्रिसमस मना सकते हैं. वहीं, कश्मीर में तापमान का पारा लगातार शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है और लोगों को कड़ाके की सर्दी के चलते कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि कश्मीर में सबसे कम तापमान गुलमर्ग में रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा माइनस 10 डिग्री तक लुढ़क गया है. 


लेह में तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस


इसके अलावा लद्दाख संभाग के लेह में माइनस 15 डिग्री सेल्सियस, कारगिल में माइनस 12.5 डिग्री सेल्सियस जबकि विश्व में साइबेरिया के बाद दुनिया की सबसे सार्ड जगह द्रास में पारा माइनस 19.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है. इसके चलते रात के समय और सर्दी महसूस हो सकती है, क्योंकि रात के तापमान में काफी गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है.


ये भी पढ़ें-


पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की साजिश का खुलासा, आतंकियों को दिए ये टारगेट, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट


Group Captain Varun Singh का पार्थिव शरीर लाया गया भोपाल, कल होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार- देखें Photos