शिमला के कुफरी-उत्तराखंड के औली में बर्फबारी, जमकार आनंद ले रहे हैं सैलानी
नई दिल्ली: देश भर में ठंड की वजह से तापमान गिर चुका है और पहाड़ी इलाकों में लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड के औली में भारी बर्फबारी से यहां चारों और बर्फ ही बर्फ नज़र आ रही है, यहां पर पारा फिलहाल माइनस 7 डिग्री से नीचे है. जिसके कारण सड़कों पर बर्फ की मोटी परतें जम चुकी हैं. इस मौसम में देश के कोने-कोने से सैलानी यहां पहुंचे हैं और बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.
औली में नेशनल लेवल की स्कीइंग होती है, देश के सबसे शानदार स्कीइंग ट्रैक में से एक औली का नाम भी शामिल है. इस मौसम में औली का नजारा कुछ ऐसा है जैसे धरती पर चांदी की चादर बिछा दी गयी हो, दूर-दूर से सैलानी इस कुदरती खुबसूरती को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं.
आपको बता दें कि औली में एक झील भी है. तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे होने के बावदूज भी इस झील का पानी जमा नहीं है. दरअसल इसके नीचे लगे हीटर लगे हैं, जिससे शून्य से नीचे के तापमान में भी पानी जमता नहीं है. इस झील को सरकार ने बनवाया था ताकि स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा सके, लेकिन सरकारी उदासीनता से ये चालू नहीं हो सकी.
एबीपी न्यूज़ ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 18 किलोमीटर दूर ऊपरी इलाके पर बसा है कुफरी का भी जायजा लिया. जिसमें पता चला की सड़को पर बर्फ ही बर्फ जमा हुआ है. जिसके कारण रास्ते पर पड़ी बर्फ हटाने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल होता है वो गाड़ियां भी बर्फबारी की वजह से पहुंच नहीं पा रही हैं. लेकिन इन तमाम परेशानियों के बावजूद यहां आने वाले सैलानियों को बर्फबारी का इंतजार होता है.हालांकि इसी बर्फबारी ने इस बार मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सैलानी यहां आ रहे हैं और और बर्फबारी का आनंद भी ले रहे हैं.