नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना संकट के बीच विदेशी सैलानी आज से दुबई जा सकेंगे. दुबई ने इसकी अनुमति दी है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दुबई ने पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी थी. मगर अब जब पूरी दुनिया में नियम कायदों में ढील दी जा रही है.


वहीं दुबई फिर से पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. सरकार की तरफ से यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल सूची भी जारी की गई है, जिसका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा.


पर्यटकों को हाल का कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट पेश करना होगा या दुबई के एयरपोर्ट पर टेस्ट से गुजरना होगा. जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा. दुबई की यात्रा से 96 घंटे पहले कोरोना वायरस का टेस्ट करना भी अनिवार्य किया गया है.


दुबई प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि पर्यटकों के पास अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा होना चाहिए और उन्हें एक स्पेशल मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी, जिसमें उनकी सभी जानकारी हो. साथ ही उन्हें एक स्वास्थ्य संबंधी घोषणा पत्र भी भरना होगा.


यहां पढ़ें

क्या LAC पर पीछे हटना चीन की है कोई नई चाल, 1962 की जंग से पहले भी 'ड्रैगन' की सेना ने गलवान में अपनाया था यही पैंतरा


शहीद CO ने चार महीने पहले ही जताया था चौबेपुर SHO-विकास दुबे की मिलीभगत का शक, SSP को लिखी थी चिट्ठी