1. गणतंत्र दिवस के दिन आज दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कई इलाकों में हिंसा हुई. प्रदर्शनकारियों का एक ग्रुप लाल किले में घुस गया और वहां अपना झंडा फहरा दिया. तय रूट से अलग होने वाले प्रदर्शनकारियों का सामना दिल्ली पुलिस से हुआ. कई जगह आंसू गैस के गोले छोड़े गए और लाठीचार्ज की भी नौबत आई. कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक कर हालात की समीक्षा की. https://bit.ly/3c7h6ZA


2. ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा की संयुक्त किसान मोर्चा ने निंदा की. मोर्चा ने बयान में कहा, "हम किसान गणतंत्र दिवस परेड में किसानों के भाग लेने के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं. हम उन अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की निंदा करते हैं और खेद प्रकट करते हैं जो आज घटित हुई. इन घटनाओं में शामिल लोगों से हमारा कोई लेना देना नहीं." किसान नेता शिवकुमार कक्का ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि ट्रैक्टर रैली में कुछ असामाजाकि तत्व घुस सकते हैं. जिन्होंने ये किया वो संयुक्त मोर्चा का हिस्सा नहीं हैं. https://bit.ly/2Ml3sqR


3. ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी में हुए बवाल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शशी थरूर और शिवसेना सांसद संजय राउत समेत कई नेताओं ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. हिंसक प्रदर्शनों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, "जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे, वो आज उग्रवादी साबित हुए. अन्नदाताओं को बदनाम न करो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ." https://bit.ly/3ojCRHW


4. देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज ऐतिहासिक विजय चौक पर देश की आन-बान-शान का शानदार नजारा देखा गया, जहां भारत की अनूठी एकता में पिरोई विविधताओं वाली विरासत, आधुनिक युग की उसकी उपलब्धियां, भविष्य के भारत का खाका और देश की सुरक्षा करने की फौज की क्षमता का प्रदर्शन हुआ. राजपथ पर राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं के साथ भव्य परेड देखा. कोरोना के चलते इस बार कोई विदेशी शासनाध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद नहीं थे. https://bit.ly/3cgeIzE




5. दिल्ली में हुई हिंसा की घटना को देखते हुए पंजाब और हरियाणा सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने हाई अलर्ट का आदेश जारी करते हुए डीजीपी से क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बैठक बुलाई. सोनीपत, झज्जर और पलवल में एहतियातन प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं कल शाम 5 बजे तक के लिए बंद कर दी हैं. https://bit.ly/36aE8Le


अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.