खंडवा: मध्य प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. जिसके कारण दूल्हे की मौत गई. इसके अलावा कई अन्य लोगों की भी इस हादसे में जान चली गई. साथ ही कई लोग घायल भी हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर खालवा थाना इलाके में गुरुवार को बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके कारण उस पर सवार दूल्हे समेत छह लोगों की मौत हो गई. साथ ही 25 अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है.
बारात लेकर जा रहे थे
मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार ने बताया कि यह घटना रोशनी पुलिस चौकी के पास एक मोड़ पर हुई. हादसे के वक्त ये लोग हरसूद विधानसभा क्षेत्र के खालवा थाना इलाके गारबेडी गांव से बारात लेकर मेहलु गांव जा रहे थे. उन्होंने कहा कि इस हादसे में दूल्हे सहित छह लोगों की भी मौत हो गई है.
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
परिहार ने बताया कि इस हादसे में 25 अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं. इनमें से छह की हालत गंभीर है. सभी को जिला अस्पताल खंडवा में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान दूल्हा कुंवर सिंह, भगवती बाई, सरजू बाई, बुधिया बाई, तुलसा बाई एवं गोपी बाई के रूप में की गई है. ये सभी आदिवासी थे.
परिहार ने बताया कि दूसरे वाहनों में सवार बारातियों ने ग्रामीणों और पुलिस की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान बोले- 'लव जिहाद' जैसी चीज की तो तबाह कर देंगे
मध्य प्रदेश को मिला 'मोस्ट इम्प्रूव्ड' राज्य का अवार्ड, मुख्यमंत्री शिवराज ने किसानों को दिया श्रेय