नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद सड़कों पर ट्रैफिक थम सी गई. सड़कों पर भारी जल जमाव की वजह से जगह-जगह लंबा जाम देखने को मिला. लोगों को जूझते देखा गया. बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में अधिक बारिश और बौछार की संभावना व्यक्त की है.


दिल्ली पुलिस ने बताया है कि बारिश के चलते श्यामलाल कॉलेज, हनुमान सेतु, रिंग रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, अजमेरी गेट फ्लाईओवर के नीचे से होकर गुजरने वाली डीबीजी रोड, रोहतक रोड, राजाराम कोहली रोड, जीटी करनाल रोड, गुरुनानक, मिंटो और पनचुकियां रोड जलजमाव से प्रभावित है. लोग इन रास्तों से होकर न जाएं.





आपको बता दें कि मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी.