नई दिल्ली: लॉकडाउन के थर्ड फेज में कुछ रियायतें दी गई हैं. दिल्ली सरकार के सभी ऑफिस खुले हैं. रेजिडेंशियल कंपलेक्स में जो भी दुकानें हैं सभी खुलेंगी. गली मोहल्लों की स्टेशनरी, स्टैंडअलोन दुकानों को खोलने की इजाजत के साथ और भी कई रियायतें दी गयी हैं. यही वजह है कि कई जगह दिल्ली की सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला.
कनॉटप्लेस में मिंटो रोड पर सुबह ऑफिस टाइम पर करीब 500 से 700 मीटर लंबा जाम लग गया. वजह बड़ी संख्या में गाड़ियों का सड़क पर आना और साथ ही पुलिस का बेरिकेड्स लगाकर चेकिंग करना. दिल्ली पुलिस बैरिकेड लगाकर सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. लोगों के आई कार्ड देखे जा रहे थे और इसी के चलते लंबा जाम लग गया.
दिल्ली की वीरान सुनसान सड़कों पर लंबे समय बाद दिखा ट्रैफिक जाम
लॉकडाउन के दूसरे फेज में एसेंशियल सर्विस से जुड़े लोगों को बाहर निकलने की इजाजत थी. सभी दुकानें मॉल पूरी तरीके से बंद थे. यही वजह है कि सड़कें बिल्कुल सुनसान थी. इक्का-दुक्का गाड़ियां ही सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ रही थी लेकिन फेज 3 में मिली रियायतों के बाद अचानक से एक बार फिर से बड़ी संख्या में सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आ रही हैं. ना सिर्फ गाड़ियां दौड़ती हुई बल्कि कई जगह जाम की स्थिति भी पैदा हो गयी है.
ये भी पढ़ें-
सच्चाई का सेंसेक्स: कोरोना काल में रतन टाटा के नाम पर फैलाए जा रहे संदेश का सच क्या है
सोनिया गांधी का कांग्रेस नेताओं को संदेश, पार्टी की आवाज को अपनी आवाज बनाए