चंडीगढ़: आमतौर पर लोग शिकायत करते हैं कि हमारे देश में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जाता है. इसे लेकर लोग आरोप लगाते हैं कि ट्रैफिक पुलिस इस पर सतर्क नहीं है. ट्रैफिक तोड़ने वाले लोग ट्रैफिक पुलिस को घूस दे कर आसानी से छूट जाते हैं. लेकिन पंजाब में एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने इस समस्या के हल के लिए नायाब तरीका अपनाया.





इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाना गा कर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहा है और ये भी बता रहा है कि अगर कोई इन नियमों का उलंघन करेगा तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा. पुलिसवाले के गाने के बोल हैं, "हॉर्न फेर वजाया, तेरा चलान करा दांगी. बिना गल तो हॉर्न क्यों बजायी जाना ऐ. जुर्माना इक हज़ार देगा, खड़ा सिपाही."