जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार के प्रदेश में 30 प्रतिशत यात्री किराए में बढ़ोतरी के एलान के बाद जम्मू में महीनो से ट्रांस्पोर्टरों और प्रशासन का गतिरोध ख़त्म हो गया. गतिरोध ख़त्म होने के साथ ही जम्मू में बुधवार से अंतर जिला रूटो पर यात्री बसें चलने लगीं. जम्मू कश्मीर में तीन महीने से अधिक समय के बाद बुधवार से सड़को पर सार्वजिनिक बसे दौड़ी.
मंगलवार को जम्मू कश्मीर सरकार ने यात्री किराए में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ही अंतर जिला रूटो के लिए बसों के किराए की नई सूची जारी की.
नहीं जारी हुई मेटाडोरो की किराया सूची
इस सूची के जारी होने के बाद बुधवार से 67 प्रतिशत तक यात्रियों को बिठा कर यह बसें सड़को पर दौड़ने लगीं. हालाँकि, जम्मू की लाइफलाइन कही जाने वाली मेटाडोर अभी सड़को पर नहीं उतरी, क्योंकि इन मेटाडोरो की किराया सूची अभी जारी नहीं हुई है.
यात्रियों का मास्क पहनना अनिवार्य
यात्री किराये में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी वाला आदेश जारी होने के बाद मंगलवार को ही आल जेएंडके ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल भी वापस ले ली थी. वहीँ जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशानिर्देशों के मुताबिक प्रदेश में चलने वाली बसें 67 प्रतिशत यात्री ही बिठा सकेंगी जबकि मेटाडोर 50 प्रतिशत यात्री बिठा कर ही सड़को पर चल सकेंगे. वहीँ, प्रदेश में चल रहे ऑटो 2 यात्री ही बिठा पाएंगे. वहीं प्रदेश सरकार ने सार्वजिनिक यातायात में सफर करने वाले हर यात्री के लिए मास्क पहनना ज़रूरी होगा.
यह भी पढ़ें-
भारत-चीन विवाद: जानिए- उस गुलाम रसूल को जिनके नाम पर गलवान घाटी का नाम पड़ा
ओडिशा: DGP बोले- पुरी की यात्रा ना करें, किसी को नहीं है दर्शन करने की अनुमति