Tragic Incidence: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां गुजरात विश्वविद्यालय (Gujarat University) के पास एक बिल्डिंग में सातवीं मंजिल से लिफ्ट (Lift) गिर गई जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. ये घटना एस्पायर-2 नाम की इमारत में हुई है. इस बिल्डिंग में बैरिकेडिंग का काम चल रहा था.


गंभीर रूप से घायलों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के कर्मी भी पहुंच गए हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब एस्पायर-2 नाम की बिल्डिंग में निर्माण का काम हो रहा था. इस घटना में घायल एक मजदूर की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. इस मामले पर चीफ फायर ऑफिसर जायेश खाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है.






सभी मृतकों की हुई पहचान


घटना में मारे गए सभी लोगों की पहचान हो चुकी है. ये सभी पंचमहल जिले के घोघंबा के रहने वाले थे. मृतकों के नाम इस प्रकार हैं-



  • संजयभाई बाबूभाई नायक

  • जगदीशभाई रमेशभाई नायक

  • अश्विनभाई सोमभाई नायक

  • मुकेश भरतभाई नायक

  • मुकेशभाई भरतभाई नायक

  • राजमल सुरेशभाई खराडी

  • पंकजभाई शंकरभाई खराडी


ये भी पढ़ें: Gujarat Politics: गोमतीपुर में BJP यूथ विंग के कार्यकर्ता पर हुआ हमला, पार्टी ने कहा- इसके पीछे AAP


ये भी पढ़ें: Bharuch News: भरूच में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मशार, प्रिंसिपल ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, फेल करने की दी थी धमकी