Train-18 पटरी पर दौड़ी 180 km/h की रफ्तार से, रेलवे ने घोषित किया सबसे तेज ट्रेन
देश में निर्मित ट्रेन-18 भारत की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन बन गई है. बुधवार को यह ट्रेन लगातार 180 किमी प्रति घंटे की चाल से पटरी पर दौड़ी जिसके बाद इसे सबसे तेज रफ्तार ट्रेन की उपाधि दी गई है. यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी.
नई दिल्ली: ट्रेन 18 देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन की सूची में आ गई है. बुधवार को इंजनलेस ट्रेन -18 ने 180 किमी की रफ्तार से लगातार पटरी पर दौड़ी. इसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, "स्पीड की जरूरत है, ट्रेन-18 ने लगातार 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से पटरी पर दौड़ी जिसके बाद यह देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन बन गई है."
ट्रेन-18 पूरी तरह से देश में निर्मित ट्रेन है जिसे 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. इस ट्रेन के दिल्ली से वाराणसी के बीच वाया इलाहाबाद चलने की उम्मीद है. इस रूट पर ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. हालांकि, ट्रेन किस डेट से चलेगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है.
Need for Speed: Train 18 seen cruising at a sustained 180Km/h, officially becoming the fastest train in India pic.twitter.com/2VNF1U3qrl
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 26, 2018
हालांकि, रेलवे ट्रेन के आधिकारिक परिचालन शुरू होने के बाद इसे 160 किमी की रफ्तार से ही चलाने की इजाजत देगी. यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस करेगी. इस ट्रेन में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. अधिकारी ने कहा, "हम एक हफ्ते में परीक्षण खत्म होने की उम्मीद कर रहे हैं और इसके बाद हम सीआरएस मंजूरी ले लेंगे."
विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ सुसज्जित, 100 करोड़ रुपये की ट्रेनसेट में वाई-फाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, टच-फ्री बायो-वैक्यूम शौचालय, एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चाजिर्ंग पॉइंट्स और क्लाइमेट कंट्रोल प्रणाली जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
यह भी पढ़ें-
गूगल अपने मैसेज वेब एप को Android.com के प्लेटफॉर्म से हटाएगा