Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) को हुए एक रेल हादसे ने पूरे देश को गमगीन कर दिया. एक ट्रेन के डीरेल होने और फिर उसके बाद दूसरी ओर से आ रही एक और ट्रेन के उस डीरेल ट्रेन में टक्कर मार देने से यह भारतीय रेलवे के सबसे विभत्स हादसों में से एक बन गया. इस हादसे में खबर लिखे जाने तक 288 लोगों के मारे जाने की पुष्टी हो चुकी है और 1000 से अधिक लोग घायल हैं. पीएम मोदी ने हादसे के बाद उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और वह आज दोपहर 2:30 बजे हादसे की जगह पर पहुंच जाएंगे. 


हाल ही में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं, हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में मोदी सरकार के शासन काल में हुए रेल हादसों के बारे में जानकारी देंगे. हमारे पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 2014 से लेकर अब तक रेलवे में कुल 8 ट्रेन हादसे हुए हैं जिसमें कुल 586 लोगों की मौत हुई तो वहीं 1200 से अधिक लोग घायल हुए हैं.


कब और कहां हुए हादसे?


1. 2 जनवरी 2023 को राजस्थान में बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गये. जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच लगभग 30 लोगों के घायल होने की खबर है. 


2. 13 जनवरी 2022 को पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिनमें  7 लोगों की मौत हो गई थी.


3. 19 अगस्त 2017 जगन्नाथ पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस खतौली मुजफ्फरनगर (यूपी) में पटरी से उतर गई जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई. 


4. 21 जनवरी 2017 को जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतरी गई और उसमें 41 से ज्यादा मारे गए.


5. 20 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें लगभग 145 
लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए. 


6. 4 अगस्त 2015 को मध्य प्रदेश में कुरावां और भिरंगी स्टेशनों के बीच कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और उसमें कम से कम 31 लोग मारे गए और 100 लोग घायल हो गए. 


7. 20 मार्च 2015 को देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पटरी से उतर गई, जिसमें 58 लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हो गए.


8. 2 जून 2023 को उडीसा के बालासोर में हुए एक रेल हादसे में खबर लिखे जाने तक 288 लोगों की मौत हो गई तो वहीं लगभग 1000 लोगों के घायल होने की खबर है. रेलवे के इतिहास में इस दशक का यह सबसे भयावह हादसा है.


'2024 चुनाव से पहले अकेले नहीं कर सकती कांग्रेस...' महासचिव वेणुगोपाल बोले- एक विचारधारा वाले साथियों के समर्थन की जरूरत