एक्सप्लोरर
मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा : हादसे से लेकर मुआवजे तक की 15 अहम जानकारियां...
अभी तक आए आंकड़ों के मुताबिक इस दुर्घटना में 23 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं घायलों की संख्या 80 से ज्यादा है. ये ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी.
![मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा : हादसे से लेकर मुआवजे तक की 15 अहम जानकारियां... Train Accident In Muzaffarnagar Read All Big Details मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा : हादसे से लेकर मुआवजे तक की 15 अहम जानकारियां...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/19215018/train-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन के 14 डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है. अभी तक आए आंकड़ों के मुताबिक इस दुर्घटना में 23 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं घायलों की संख्या 80 से ज्यादा है. ये ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी. पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना जताई है. आइए जानते हैं हादसे की अबतक की सभी अहम बड़ी जानकारियां...
- रेलवे ने घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया है. मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
- सीएम योगी के दफ्तर से बताया गया है कि 35 एंबुलेंस, ब्रेड बटर, 1000 खाने के पैकेट, एसआरटीसी की बसें और निजी बसें भेजी गई हैं. मेरठ मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.
- रेलवे ने इस हादसे में यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. ये रेलवे हेल्पलाइन नंबर- 9760534054/5101 है.
- हादसे के पीछे आतंकी एंगल से इनकार नहीं, नोएडा से यूपी एटीएस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना.
- पीएमओ ने मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर ट्वीट करते हुए दुर्घटना पर दुख जताया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हादसे से बहुत दुख पहुंचा है और प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस हादसे की जानकारी ले रहा हूं. मेडिकल वाहनों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और किसी भी लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- यूपी सीएम के दफ्तर से बताया गया कि दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ की 4 टीमे भेजी गईं हैं जिनमें से 3 टीम गाजियाबाद से और 1 टीम दिल्ली से गई है. पहली टीम शाम 6.36 बजे रवाना की गई. वहीं दूसरी-तीसरी टीमें 7 बजे और चौथी टीम 7.25 पर रवाना की गई.
- दुर्घटना के पीछे रेलवे की लापरवाही को भी वजह बताया जा रहा है. ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा था और एबीपी न्यूज़ को कटी हुई पटरियां मिली हैं.
- घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कुछ नहीं किया, हमने लोगों को कंधे पर उठाकर अस्पताल भेजा.
- राहत के काम में रेलवे की लेट लतीफी सामने आई है. हादसे के डेढ़ घंटे बाद भी एक दूसरे पर चढ़े डिब्बों को हटाने के लिए रेलवे की क्रेन नहीं पहुंची थी.
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु और यूपी सीएम योगी से बात करके स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पूरे सहयोग का भरोसा दिया.
- पीएसी की कुल 12 कंपनी खतौली के पास दुर्घटनास्थल पर भेजी जा चुकी हैं. पहले 9 और फिर 3 कंपनी राहत कार्य के लिए भेजी गई हैं.
- ABP NEWS पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि घायलों को सबसे बेहतर चिकित्सा मुहैया कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है. जो कुछ भी होगा वो जांच के दायरे में आएगा और आतंकी हमले के एंगल पर अभी बिना जांच कुछ नहीं कहा जा सकता है. रेलवे के जीआरएम, जीएम, या रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी आधिकारिक जानकारी देगा उसके बाद ही बयान जारी किया जाएगा.
- लालू यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा मांगते हुए कहा- प्रभु के राज में अब तक 350 से ज्यादा रेल हादसे हो चुके हैं.
- चलते चलते बता दें कि शाम 5 बजकर 46 मिनट पर खतौली में ये ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई. खतौली मुजफ्फरनगर से 24 किलोमीटर दूर है और इसी के पास ये हादसा हुआ. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलकर हरिद्वार की तरफ जा रही थी. इस ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)