Train/Flights Schedule Today: खराब मौसम के कारण यातायात प्रभावित, 12 ट्रेन डायवर्ट
देश के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके कारण ट्रेनों और फ्लाट्स पर भी असर पड़ रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से 12 ट्रेनों का डायवर्ट किया गया है.
नई दिल्ली: देश में बदलते मौसम के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बदलते हुए मौसम के कारण यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. यातायात के प्रभावित होने के कारण ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इस बीच कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है.
देश के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके कारण ट्रेनों और फ्लाट्स पर भी असर पड़ रहा है. आज 11 दिसंबर को भारतीय रेलवे की ओर से 12 ट्रेनों का डायवर्ट किया गया है. हालांकि आज किसी भी ट्रेन को रिशेड्यूल नहीं किया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से आज ट्रेन संख्या 00761, 00762, 02346, 02431, 02617, 02618, 02625, 02625, 02780, 02925, 02926 और 06527 को डायवर्ट किया गया है.
फ्लाइट्स पर असर
इसके अलावा खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है. विमान कंपनी स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि बागडोगरा में खराब मौसम के कारण सभी डिपार्चर और अराइवल और उनकी परिणामी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. साथ ही स्पाइसजेट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने फ्लाइट स्टेटस की जानकारी रखे.
राजमार्ग बंद
इसके अलावा उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश के साथ ही बर्फबारी भी देखने को मिल रही है. वहीं बर्फबारी के कारण कई पहाड़ी इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है. श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात बर्फबारी के कारण ठप है. मौसम के मद्देनजर जिन इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है, वहां यातायात को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: यूपी के कई जिलों में छाई धुंध की चादर, यातायात प्रभावित, वाहन चालकों को हो रही दिक्कत जम्मू: तापमान में आयी भारी गिरावट, बर्फबारी के चलते श्रीनगर हाईवे पर यातायात किया बंद