नई दिल्ली: देश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. देश के कई इलाकों में पारा गिर रहा है, जिसके कारण विजिबिलिटी में भी कमी देखने को मिल रही है. वहीं कम विजिबिलिटी के कारण यातायात पर भी असर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही आज देश में कई ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ा है. वहीं कई इलाकों में घने कोहरे के कारण गाड़ियों की आवाजाही धीमी है.
देश में आज कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. खराब मौसम और अन्य कारणों की वजह से देश में चल रही कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर बर्फबारी के कारण रोड यातायात भी प्रभावित हुआ है. आज कौनसी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में बर्फबारी के कारण सड़कों पर बर्फ जम गई है. जिसके कारण सड़क यातायात पर असर पड़ा है.
इसके अलावा कई फ्लाइट्स पर भी खराब मौसम का असर देखने को मिला है. विमान कंपनी स्पाइसजेट के मुताबिक बागडोगरा में खराब मौसम के कारण सभी डिपार्चर/अरावइल और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी रखें.
गाड़ियों की आवाजाही धीमी
वहीं जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ से यातायात खोल दिया गया है जबकि पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर से जोड़ने वाली मुगल रोड रविवार को लगातार छठे दिन बंद रही. जम्मू से श्रीनगर की ओर यातायात चल रहा है. यातायात सुचारू रूप से जारी है लेकिन घने कोहरे की वजह से गाड़ियों की आवाजाही धीमी है.
यह भी पढ़ें:
Farmers Protest: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जान लें