Train/Flights Schedule Today: खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स पर असर, 15 ट्रेन डायवर्ट
देश में बढ़ती ठंड और खराब मौसम के कारण जहां ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से डायवर्ट की गई ट्रेनों के बारे में जानकारी भी दी गई है.
![Train/Flights Schedule Today: खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स पर असर, 15 ट्रेन डायवर्ट Train Flights Schedule Updates Train running status timings due to winter impact Flight Arrival departure timings today 15 december 2020 Train/Flights Schedule Today: खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स पर असर, 15 ट्रेन डायवर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/22003354/TRAIN-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में हर दिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. तापमान गिरने के कारण कोहरा भी कई इलाकों में काफी ज्यादा देखा जा रहा है. वहीं घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटने से यातायात पर भी इसका असर देखने को मिला है. खराब मौसम के चलते कई ट्रेनों का रूट बदला गया है तो वहीं कई फ्लाइट्स पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
देश में बढ़ती ठंड और खराब मौसम के कारण जहां ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से डायवर्ट की गई ट्रेनों के बारे में जानकारी भी दी गई है. इसके अलावा खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स पर भी इसका असर देखा जा रहा है. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है, जिसके कारण सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने से सड़कों पर आवाजाही धीमी हो गई है.
मंगलवार 15 दिसंबर को मौसम और अन्य कारणों की वजह से 15 ट्रेनों का रूट बदला गया है. इन ट्रेनों में ट्रेन संख्या 00761, 00762, 02346, 02431, 02432, 02617, 02618, 02625, 02626, 02780, 02904, 02925, 02926, 04674, 30361 शामिल है. इसके अलावा कई फ्लाट्स पर भी खराब मौसम का असर देखने को मिल सकता है.
#WeatherUpdate: Due to bad weather (Poor Visibility) in Bengaluru (BLR) & Dhaka (DAC), all departures/arrivals and their consequential flights may get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/VkU7yLB2ny.
— SpiceJet (@flyspicejet) December 15, 2020
कोहरे कारण विजिबिलिटी पर काफी असर पड़ता है. जिसके कारण फ्लाइट्स प्रभावित होती हैं. स्पाइसजेट ने कहा है कि बेंगलुरु और ढाका में कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती है. इसके अलावा देहरादून और बागडोगरा में भी खराब मौसम के कारण उड़ानों पर असर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद माने किसान, चिल्ला बॉर्डर पर सामान्य यातायात हुआ बहाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)