नई दिल्ली: देश में ठंड में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं ठंड बढ़ने के कारण कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. कम विजिबिलिटी और खराब मौसम के कारण यातायात पर भी काफी असर देखने को मिला है. वहीं कई ट्रेनों को खराब मौसम और अन्य कारणों की वजह से डायवर्ट भी किया गया है.
खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के कारण सड़क यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है. पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी के कारण सड़कों पर यातायात धीमा हो गया है. वहीं आज 14 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है उनमें ट्रेन संख्या 00761, 00762, 02432, 02617, 02618, 02625, 02626, 02780, 02904, 02925, 02926, 04650, 06527 और 30361 है.
इसके अलावा विमान कंपनी स्पाइसजेट ने कहा है कि कम विजिबिलिटी के कारण अमृतसर, दरभंगा, धर्मशाला और जबलपुर की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट का कहना है कि कोहरे के कारण कम हुई विजिबिलिटी से हवाई अड्डे पर असर देखा जा रहा है.
दिल्ली एयरपोर्ट ने कसी कमर
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बढ़ते कोहरे के बीच सुरक्षित उड़ान परिचालन सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है. एयरपोर्ट का कहना है कि जब कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट जाती है तो हवाई अड्डा एयरपोर्ट कोलाबोरेटिव डिसीजन मेकिंग (एसीडीएम) इकाई का इस्तेमाल करता है, जिसमें घरेलू एयरलाइन, विमान यातायात नियंत्रण और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के प्रतिनिधि हैं.
एयरपोर्ट ने अपने बयान में कहा कि हवाई अड्डे पर तीन रनवे हैं और वे लैंडिंग सुविधा से लैस हैं और यह सुविधा कैट ।।। बी परिचालन की अनुमति देती है. ए कैट ।।। बी अनुपालन बुनियादी ढांचा विमान को 50 मीटर की न्यूतनम विजिबिलिटी पर उतरने को अनुमति देता है. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोई भी विमान 125 मीटर की विजिबिलिटी के साथ उड़ान भर सकता है.
यह भी पढ़ें:
दो से तीन दिनों में पांच डिग्री तक तापमान में आएगी गिरावट, मौसम विभाग का अनुमान
राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद माने किसान, चिल्ला बॉर्डर पर सामान्य यातायात हुआ बहाल