Amritsar Katihar Express: अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस में एक यात्री और कोच अटेंडेंट के बीच विवाद के बाद पिटाई का मामला सामने आया है. ये घटना तब हुई जब शेख तजुद्दीन नामक ट्रक चालक बिहार के सीवान से दिल्ली यात्रा कर रहा था. बुधवार (8 जनवरी) को यात्रा के दौरान तजुद्दीन ने कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू महतो के साथ शराब पी थी, जिसके बाद उसने महिला यात्रियों से बदतमीजी की. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नशे की हालत में तजुद्दीन ने टिकट परीक्षक (TTE) राजेश कुमार से भी बदसलूकी की और उन्हें थप्पड़ मारा.


इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें टिकट परीक्षक और कोच अटेंडेंट तजुद्दीन की पिटाई करते हुए उसे गालियां देते नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में टिकट चेकर ने तजुद्दीन को जमीन पर गिरा दिया और कोच अटेंडेंट चौहान उसे बेल्ट से पीटते हुए दिखाई दिए. यात्रियों के अनुसार ये पूरी घटना शराब पीने के दौरान हुई और कोच अटेंडेंट ने खुद भी यात्री से पैसे लेकर शराब पी थी.






कोच अटेंडेंट फरार पुलिस ने मामला दर्ज किया


घटना के तुरंत बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में धुत यात्री को ट्रेन से उतार दिया, जबकि टीसी को हिरासत में लिया गया. कोच अटेंडेंट चौहान ट्रेन से फरार हो गया और उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस ने यात्री की शिकायत पर दोनों अटेंडेंट और टीसी के खिलाफ मामला दर्ज किया. रेलवे ने भी सख्त कदम उठाते हुए TTE राजेश कुमार को निलंबित कर दिया और उसे लखनऊ में विभागीय मुख्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया.


दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी


रेलवे अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. यात्रियों से संपर्क करके घटना के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा रही है. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये मामला दर्शाता है कि ट्रेन यात्रा के दौरान यात्री सुरक्षा और अनुशासन को लेकर रेलवे को और सख्त कदम उठाने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: दुर्घटना के शुरुआती घंटे में इलाज न मिलने से लोगों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, केंद्र से 2 महीने में कैशलेस इलाज की नीति बनाने को कहा