Web Exclusive: बारामुला से बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा पूरी तरह से बहाल, अब रोजाना चलेंगी ट्रेनें
बनिहाल से बारामुला के बीच रेल सेवाओं की पूरी तरह से शुरुआत कर दी गई है. पिछले सात हफ्ते से आंशिक रूप से इसका परिचालन किया जा रहा था.
श्रीनगरः बनिहाल से बारामुला के बीच रेल सेवाओं की शुरुआत पूरी तरह से कर दी गई है. अब रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10:30 बजे तक यह रेल सेवा चालू रहेगी. सेवाएं शुरू होने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है. खास तौर पर नौकरी पेशा वाले लोगों को इसका महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा. बता दें कि कुछ दिन पहले ये सेवा स्थगित कर दी गई थी. लोगों की मांग को देकते हुए प्रशासन ने दोबारा रेल सेवा शुरू करने का फैसला लिया.
निलंबन के बाद सेवाएं फिर से शुरू
निलंबन के बाद सेवाएं फिर से शुरू की गई थीं और और दो जोड़ी ट्रेनें केवल सीमीत तौर पर बानिहल से बडगाम के बीच चलीं थीं. अब बनिहाल से बारामूला से सेवाओं का विस्तार करने के अलावा, एक अतिरिक्त ट्रेन (04620, बुधवार) यानि आज से 15:10 बजे बारामूला से रवाना होगी.
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि बनिहाल से शुरू होने वाली मौजूदा सेवाओं को बारामूला तक बढ़ाने के साथ "एक अतिरिक्त ट्रेन सेवा (04620) बारामूला से 15.10 बजे शुरू होगी और 16.15 बजे (04622) बडगाम का मार्ग लेगी."
सात सप्ताह से अधिक समय तक रेल सेवा रहा निलंबित
सात सप्ताह से अधिक समय तक रेल सेवा निलंबित रहने के बाद एक जुलाई से कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से बहाल हो गई थीं. 10 मई को अधिकारियों ने कश्मीर घाटी में कोविड -19 स्थिति को देखते हुए सेवाओं को निलंबित कर दिया था. बाद में इसे समय-समय पर 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया.
गोवा में भी 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे केजरीवाल, सरकार बनने पर पुराने बिल माफ करने का एलान