Train Services Interrupted Due To Fog : राजधानी दिल्ली सहित हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में आने की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. इधर कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने का असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है.
शुक्रवार (5 जनवरी) को 22 ट्रेनें चार से छह घंटे लेट चल रही है जबकि फ्लाइट सर्विस भी डिले है. इसके कारण यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा है.
कौन-कौन सी ट्रेन चल रही है लेट
उत्तरी क्षेत्र में कोहरे की स्थिति का असर रेलवे सेवा पर पड़ा है. भारतीय रेलवे की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि देर से चलने वाली ट्रेनों में मुंबई, बैंगलोर, डिब्रूगढ़, मुजफ्फरपुर आदि से चलने वाली 22 ट्रेनें शामिल हैं. सिवनी-फिरोजपुर (14623) ट्रेन आज 6 घंटे देरी से चल रही है. इसके अलावा जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस भी 5 घंटे देरी से चल रही है. रेलवे के द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस आज 4:30 घंटे की देरी से चल रही है. अजमेर-कटरा भी आज 4:30 घंटे लेट है. वहीं सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस भी आज 4:30 घंटे देरी से चल रही है.
राजधानी ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक
कोहरे का असर राजधानी ट्रेनों पर भी पड़ा है. देरी से चलने वाली ट्रेनों में मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी ट्रेन, बंगलोर-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी, पुरी नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, अंबेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, चेन्नई-नई दिल्ली, भोपाल-निजामुद्दीन एक्स्प्रेस ट्रेन भी शामिल हैं.
कई शहरों की फ्लाइट सर्विस पर बड़ा असर
वहीं खराब मौसम का असर फ्लाइट सर्विस पर भी पड़ा है. इंडिगो ने कई फ्लाईट्स को भी कैंसिल कर दिया है. इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी शेयर की है. इंडिगो ने लिखा है कि 'खराब मौसम के कारण जयपुर, पटना, अमृतसर के लिए उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। आप https://bit.ly/2EjJGGT पर जाकर अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रख सकते हैं. किसी भी सहायता के लिए बेझिझक हमें DM करें.'
वहीं रात को एक और एडवाइजरी जारी कर इंडिगो ने बताया कि 'खराब मौसम के कारण चंडीगढ़, सूरत, भोपाल, उदयपुर, वडोदरा और इंदौर के लिए उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है.
आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर समेत नॉर्थ इंडिया के अधिकांश इलाकों में सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. भारत मौसम विभाग की मानें तो 7 जनवरी तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:Delhi-Punjab-Haryana Weather: दिल्ली-पंजाब और हरियाणा में अब कैसा रहेगा मौसम? IMD ने दिया ताजा अपडेट