Train And Flight: सर्दियों के मौसम के दौरान कोहरे की आशंका की वजह से उत्तर रेलवे ने कुल 22 ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है. इसमें से 2 ट्रेन तय रूट को कम चलेगी और 4 ट्रेनों को अलग-अलग जगहों पर कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड ने 1 दिसंबर 2024 से 29 फरवरी 2025 के बीच ट्रेन संचालन में बदलावों की घोषणा की है. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय ने बताया कि चंडीगढ़ से अमृतसर, वाराणसी से बहराइच, अमृतसर से नांगल डैम, अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट और फिरोजपुर से चंडीगढ़ चलने वाली ट्रेनें 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं. बहराइच से वाराणसी, नंगल डैम से अमृतसर और चंडीगढ़ से फिरोजपुर तक की ट्रेनें 2 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दी गई हैं
रेलवे की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम और अंबाला से बरौनी जंक्शन तक चलने वाली ट्रेनें 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेंगी, जबकि काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल तक चलने वाली ट्रेनें 12 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द रहेंगी. इसके अलावा और भी कई सारी ट्रेन है, खराब मौसम की वजह से रद्द रहेगी. वो इस प्रकार है.
- मालदा टाउन से नई दिल्ली- 3 दिसंबर से 1 मार्च तक.
- नई दिल्ली से मालदा टाउन- 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक.
- कालका से एसवीडीके-3 दिसंबर से 28 फरवरी तक
- एसवीडीके से कालका-4 दिसंबर से 1 मार्च तक
- बरौनी जंक्शन से अंबाला-5 दिसंबर से 27 फरवरी तक
- ऋषिकेश से जम्मू तवी-2 दिसंबर से 24 फरवरी तक
- जम्मू तवी से ऋषिकेश-1 दिसंबर से 23 फरवरी तक
- लाल कुआं से अमृतसर-7 दिसंबर से 22 फरवरी तक
- अमृतसर से लालकुआं-7 दिसंबर से 22 फरवरी तक
- पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर-3 दिसंबर से 2 मार्च तक
कोहरे की वजह ट्रेनों को किया गया रद्द
कोहरे की वजह से ऐसी और भी ट्रेन है, जो आंशिक रूप से रद्द की गई है. इसमें वीजीएलजे से नई दिल्ली, नई दिल्ली से वीजीएलजे और नई दिल्ली से जालंधर सिटी,जाने वाली ट्रेन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी. इसके अलावा जालंधर सिटी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द रहेगी. वहीं कई सारी ट्रेन ऐसी है, जो दिसंबर और जनवरी के महीने में नहीं चलेगी. इसमें भागलपुर से आनंद विहार तक जाने वाली ट्रेन 5, 12, 19 और 26 दिसंबर समेत 2 और 9 जनवरी को नहीं चलेगी. आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली ट्रेन 4, 11, 18 और 25 दिसंबर समेत 1 और 8 जनवरी को को नहीं चलेगी.
फ्लाइट्स पर खराब मौसम का असर
कोहरे और खराब मौसम की मार सिर्फ ट्रेन पर ही नहीं, बल्कि फ्लाइट्स पर भी देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण विमान संचालन पर असर पड़ा है. सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर कुल 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया और 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो ने एक्स के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब दृश्यता की स्थिति के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, कहा- क्या ये शहर देश की राजधानी होनी चाहिए