कोलकाताः कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर हावड़ा तथा दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे दैनिक से घटाकर साप्ताहिक किये जाएंगे. रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस की समय सारिणी के अनुसार एक जून को शुरू की गयी 02303/02304 हावड़ा- नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) और 02381/02382 हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद) अब संशेाधित समयसारिणी से साप्ताहिक आधार पर चलेगी
अधिकारी ने कहा, ‘‘ दोनों ट्रेनें निश्चित समय सारणी से हावड़ा से 10 जुलाई तक और नयी दिल्ली से 11 जुलाई तक चलेंगी. उसके बाद ये ट्रेनें संशेाधित समयसारिणी से साप्ताहिक आधार पर चलेंगी.’’
दक्षिण पूर्वी रेलवे ने भी 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल और 02810/02809 हावड़ा मुम्बई सीएसएमटी स्पेशल के फेरे को दैनिक से घटाकर साप्ताहिक करने का निर्णय लिया है. उसके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
उनके अनुसार हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अब 10 जुलाई से हावड़ा से तथा 13 जुलाई से अहमदाबाद से दैनिक के बजाय साप्ताहिक आधार पर दौड़ेगी.
इसे भी देखेंः
Kanpur encounter: Vikas Dubey को कौन बचा रहा? पुलिसवालों की हत्या में पुलिसवाले ही शामिल?
मिड-डे मील नहीं मिलने से बच्चों का बुरा हाल, HRD मंत्रालय और बिहार सरकार को एनएचआरसी का नोटिस