देश भर में आज 12 जगहों से रवाना होंगी ट्रेनें, AC स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से मिलेंगे वेटिंग टिकट
स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद रेलवे अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. 22 मई से शुरू होने वाली सभी रेल सेवाओं के लिए 15 मई से वेटिंग टिकट की बुकिंग शुरू होगी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौर के बीच भारतीय रेल एक बार फिर से पटरी पर दौड़नी लगी है. 50 दिनों के बाद रेल सेवा मंगलवार को एक बार फिर से शुरू हो गई. रेलवे द्वारा चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच ही होंगे. आज दिल्ली समेत देश भर में 12 जगहों से ट्रेनें रवाना होंगी.
आज रवाना होने वाली 12 ट्रेनें
- नई दिल्ली से भुवनेश्वर- शाम 5.50 बजे
- नई दिल्ली से पटना- शाम 5.15 बजे
- नई दिल्ली से डिब्रूगढ़- शाम 4.45 बजे
- नई दिल्ली से हावड़ा- शाम 4.55 बजे
- नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल- शाम 5 बजे
- नई दिल्ली से जम्मू तवी- रात 9.10 बजे
- नई दिल्ली से बेंगलुरु- रात 9.15 बजे
- नई दिल्ली से अहमदाबाद- रात 8.25 बजे
- डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली- रात 9.10 बजे
- जम्मू तवी से नई दिल्ली- रात 8.05 बजे
- बिलासपुर से नई दिल्ली- दोपहर 2.40 बजे
- रांची से नई दिल्ली- शाम 5.40 बजे
ये ट्रेनें अलग-अलग स्टेशन से आज नई दिल्ली पहुंचेगी
- बेंगलूरु से नई दिल्ली - सुबह 5.55 बजे
- पटना से नई दिल्ली- सुबह 07.40 बजे
- अहमदाबाद से नई दिल्ली- सुबह 8 बजे
- मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली- सुबह 9.05 बजे
- हावड़ा से नई दिल्ली - सुबह 10 बजे
- भुवनेश्वर से नई दिल्ली - सुबह 10.45 बजे
स्पेशल ट्रेनों के बाद अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी स्पेशल ट्रेन के जरिए लोगों की घर वापसी हो रही है. अभी ट्रेनों में वेटिंग टिकट नहीं मिल रहे हैं. लेकिन रेलवे अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. 22 मई से शुरू हो रही यात्रा के लिए वेटिंग टिकट 15 मई से बुक किए जा सकते हैं. फर्स्ट AC में 20, एग्जीक्यूटिव क्लास में 20, सेकेंड AC में 50, थर्ड AC में 100, AC चेयर कार में 100 और स्लीपर क्लास में 200 पैसेंजर को वेटिंग टिकट जारी होंगे.
इन ट्रेनों में तत्काल या प्रीमियम तत्काल कोटा और वरिष्ठ नागरिक कोटा उपलब्ध नहीं होगा. आरएसी टिकट भी नहीं होंगे. अधिकारियों ने बताया कि प्रतीक्षा सूची वाले टिकट धारक को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें उनके टिकट की पूरी कीमत वापस की जाएगी.
रेल यात्रा से रोके जाने पर पूरे पैसे लौटाए जाएंगे रेलवे ने कहा है कि कोरोना वायरस के लक्षण होने के कारण जिन यात्रियों को रेलगाड़ी में सफर करने की अनुमति नहीं दी जा रही, ऐसे लोगों को टिकट के पूरे पैसे लौटाए जाएंगे.
आदेश में कहा गया, 'अगर स्क्रीनिंग के दौरान यात्री के शरीर का तापमान अधिक है या उसमें कोरोना वायरस के लक्षण आदि हैं तो कन्फर्म टिकट होने के बावजूद उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे मामले में यात्री को टिकट के पूरे पैसे लौटाए जाएंगे.'
गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी और केवल ऐसे लोगों को ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होंगे.
दिल्ली सरकार ने सिर्फ रेल यात्रियों के लिए डीटीसी सेवा शुरू की दिल्ली सरकार ने प्रवासी मजदूरों और अन्य को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचाने तथा वहां से ले जाने के लिए डीटीसी की बस सेवा शुरू की है. हालांकि अभी शहर में सरकारी बस सेवा शुरू करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग कोविड-19 महामारी के बीच सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन के लिए एक प्रोटोकॉल बनाने पर विचार-विमर्श कर रहा है. सार्वजनिक परिवहन को फिर से शुरू करने का निर्णय केंद्र के दिशा-निर्देशों पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें-
मुजफ्फरनगर: प्रवासी मजदूरों को रोडवेज की बस ने कुचला, छह की मौके पर ही मौत