रेल राज्य मंत्री का एलान- गणेश उत्सव के दौरान मुंबई से कोंकण के लिये ज्यादा चक्कर लगाएंगी ट्रेनें
गणेश चतुर्थी के लिये मुंबई से कोंकण की यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा के लिये कोंकण रेलवे 40 अतिरिक्त फेरे लगाएगा. यह सेवाएं पूर्व में घोषित 72 फेरों के अतिरिक्त होगी.
नई दिल्ली: रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने शुक्रवार को घोषणा की कि गणेश चतुर्थी के लिये मुंबई से कोंकण की यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा के लिये कोंकण रेलवे 40 अतिरिक्त फेरे लगाएगा. यह सेवाएं पूर्व में घोषित 72 फेरों के अतिरिक्त होगी.
मुंबई से भाजपा सांसद मनोज कोटक और गोपाल शेट्टी तथा भाजपा विधायक आशीष शेलार के साथ दानवे ने कहा, “गणेश चतुर्थी के लिये किसी को भी कोंकण जाने में कोई समस्या नहीं होगी. अगर प्रतीक्षा-सूची बढ़ेगी तो हम पूर्व घोषित संख्या से ज्यादा फेरों में ट्रेन चलाएंगे.” कोटक ने कहा कि अतिरिक्त फेरों की जरूरत इसलिये पड़ रही है क्योंकि पूर्व में घोषित 72 फेरों में अब क्षमता नहीं है.
कालका-शिमला सेक्शन पर सभी पर्यटन स्थलों को देखने के लिए सिंगल टिकट की सुविधा
118 साल पुराने और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज, कालका-शिमला नैरोगेज सैक्शन पर एक बार फिर से हॉप-ऑन हॉप-ऑफ सेवा शुरू कर दी गई है. और इसके साथ ही उत्तर रेलवे ने शिमला में पर्यटन सीजन की शुरूआत कर दी है.
हॉप-ऑन हॉप-ऑफ सेवा रेल यात्रियों के लिए एक प्रिवलेज सेवा है जिसमें किसी ख़ास रेल सेक्शन के रेल यात्रियों को कई तरह की आज़ादी मिल जाती है. अलग-अलग डेस्टिनेशन के लिए बार-बार टिकट नहीं ख़रीदना पड़ता है. एक टिकट पर दिन भर यात्राएँ की जा सकती हैं.
इस सेवा के अंतर्गत पर्यटक एक ही टिकट पर कालका-शिमला सैक्शन के सभी पर्यटन स्थलों को देख सकते हैं. यात्री किसी भी रेलगाड़ी के किसी भी डिब्बे में सीटों की उपलब्धता को देखते हुए सवार हो सकते हैं.
यात्री किसी भी स्टेशन से किसी भी रेलगाड़ी में चढ़ या उतर सकते हैं. हॉप-ऑन हॉप-ऑफ सेवा के टिकट कालका-शिमला नैरोगेज सैक्शन के सभी स्टेशनों से जारी किया जाएगा.