Tral Encounter: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में बुधवार को सुरक्षबलों के साथ हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर आतंकवादी शम सोफी मारा गया. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि त्राल मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है जिसकी पहचान शमीम सोफी के नाम से हुई है. इसको हम शम सोफी के नाम से जानते हैं. ये जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर है. इसको हमने पहले 2004 में गिरफ़्तार किया था, इसने पीएसए के तहत 2 साल जेल में बिताए.
इसके साथ ही विजय कुमार ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद फिर ये सक्रिय हो गया था, साल 2019 के जून में शम सोफी पूरी तरह सक्रिय हो गया था. उसके बाद उसने कई हत्याएं की. ये बाहर से आए जैश के आतंकियों को पनाह देता था. हमें 2 आतंकवादी की सूचना मिली थी जिसमें से कमांडर मारा गया और दूसरी की तलाशी की जा रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला वाग्गड़ में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलीबारी के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया.
बीते दो दिनों में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया. शोपियां में सोमवार और मंगलवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में पांच आतंकियों को मार गिराया. शोपियां ज़िले के तुलरान और फेरीपोरा इलाके में हुए इन ऑपरेशन में सीआरपीएफ की 178 बटैलियन, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान शामिल रहे.
Antilia Case: क्राइम ब्रांच ने की सचिन वाजे और पीआई सुनील माने की कस्टडी की मांग, जानें पूरा मामला
सीमावर्ती इलाकों में अब इतने किलोमीटर तक के दायरे में किसी भी संदिग्ध की तलाशी ले सकेगी BSF