नई दिल्ली: अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. ग़ाज़ियाबाद में ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए ग़ाज़ियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक मोबाइल (ट्रामो ) के नाम से एक पहल शुरू की है. इस पहल के से बाइक से ट्रैफिक कि व्यवस्था को सुधारा जाएगा. ग़ाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश में पहला ऐसा जिला है जहां पर ये व्यवस्था लागू की गई है.


ट्रामो (TRAMO) बाइक अब ग़ाज़ियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारती नजर आएगी. एस पी ट्रैफिक राजेश कुमार का कहना है कि शरुआत में 6 बाइक सिटी में जाम की समस्या से निपटने के लिए दी गई हैं. एक बाइक पर 2 लोग सवार होगें जिनको चालान करने का अधिकार भी होगा.


एसपी ट्रैफिक ने बताया की जिले में ट्रैफिक पुलिस की कमी है इसीलिए शुरुआत में 6 बाइक दी जा रही हैं बाद में इनको बढ़ाया जाएगा, इन सभी 6 बाइक के रूट निर्धारित किये गए हैं जोकि पूरे दिन ट्रैफिक को मैनेज करेंगी.


गौरतलब है कि इन बाइक के ट्रैफिक पुलिस में शामिल होने से कुछ हद तक ट्रैफिक में सुधार आने की उमीद है. अब देखना होगा कि ट्रैफिक पुलिस की इस पहल का कितना फायदा ग़ाज़ियाबाद की जनता को मिलता है.