Mala Mausi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में इतिहास लिखा गया है. यहां किन्नर माला मौसी (Mala Mausi) ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीत लिया है और अब वो अध्यक्ष पद के लिए दावा ठोकने जा रही है. इतना ही नहीं जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का उनका रास्ता भी साफ नजर आने लगा है. दरअसल ये सीट एससी (SC) महिला के लिए आरक्षित थी और बीजेपी (BJP) माला मौसी को अपना समर्थन दे सकती है जिससे उनके अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ दिख रहा है.
कटनी में जिला पंचायत के सदस्यों को जीत का वैधानिक प्रमाण पत्र मिलने के बाद अध्यक्ष को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. कटनी जिला पंचायत का अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति (SC) महिला के लिए आरक्षित है. ऐसे में एक किन्नर माला मौसी को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जिले में जिला पंचायत सदस्यों की 14 सीट हैं, जिनमे से केवल दो वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं.
माला मौसी ऐसे बनी प्रबल दावेदार
एक पर बहोरीबंद के वार्ड क्रमांक 2 से सुनीता मेहरा ने विजय प्राप्त की है जो कांग्रेस के पूर्व विधायक सौरभ सिंह की करीबी मानी जा रही हैं. अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित दूसरी सीट रीठी के वार्ड न 9 से किन्नर माला मौसी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की है. दोनों ही प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षित किए गए वर्ग से आते हैं. ऐसे में किन्नर माला मौसी को जिला पंचायत अध्यक्ष का मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
तो क्या लिख पाएगा इतिहास
जिले की 14 सीटों में से 7 पर बीजेपी (BJP) अपनी जीत का दावा कर रही है. तो वहीं कांग्रेस (Congress) समर्थित 5 उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है. दो सीट में से एक निर्दलीय और एक बीएसपी (BSP) के खाते में जा सकती है. हालांकि चुनाव चिन्ह पर निर्वाचन न होने से सभी अपने दावेदारी कर रहे हैं लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. देखना दिलचस्प होगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat President) सुनीता मेहरा (Sunita Mehra) बनती है या फिर किन्नर माला मौसी (Mala Mausi) ताज पहनती हैं. जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्दलीय जीत दर्ज करने वाली माला मौसी को बीजेपी का समर्थन मिलता है तो कटनी एक बार फिर इतिहास रचकर देश दुनिया की सुर्खियां बन सकता है. आपको बता दें कि इसके पूर्व भी कटनी नगर निगम के महापौर (Mayor) पद पर एक किन्नर कमला मौसी (Kamla Mausi) की ताजपोशी सुर्खियों में रही है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे नगर निगम से साथ बढ़ी ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या, 5 सालों में हुई इतनी बढ़ोतरी
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: किन्नर समाज ने पेश की मिसाल, अगलगी की घटना से पीड़ित परिवार को दी 50 हजार रुपये की मदद