Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी को मिला किन्नरों का आशीर्वाद, शपथ ग्रहण समारोह के बनेंगे गवाह; जानें क्या बोले
Modi Oath Ceremony: मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आज शाम 7:15 बजे आयोजित किया गया. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के गवाह देश भर के किन्नर समाज के लोग भी बने.
Modi Oath Ceremony: मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए किन्नर और ट्रांसजेंडरों को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया. देश के अलग-अलग हिस्सों से इस शपथ ग्रहण में शामिल होने आए किन्नरों और ट्रांसजेंडर से ABP न्यूज ने खास बातचीत की.
यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम ने कहा कि हम पार्टी के सपोर्ट में हैं. नरेंद्र मोदी युवा स्मार्ट नेता हैं. फिट रहते हैं, महापुरूष हैं. कलयुग के राम हैं और अहिल्याओं का उद्धार कर रहे हैं. हमें राज्यसभा में लेंगे और मंत्री बनाएंगे. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा. जब कोई किन्नर मंत्री पद की शपथ लेगा.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण पर क्या बोले किन्नर
काजल ठाकुर ने कहा, ''हम लोग बहुत खुश थे, जब न्योता मिला तो दीवाली स्वरूप है. नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कि उन्होंने अपनी खुशी में बुलाया. किन्नर समाज दुआ कर रहे हैं. हम लोग मोदी को आशीर्वाद देते हैं.''
किन्नरों ने दी नरेंद्र मोदी को बधाई
वहीं, सुरैय्या नायक ने कहा कि शपथ ग्रहण में हमलोग जाएंगे. मैं भोपाल से आई हूं. हमें बहुत खुशी है कि हमें भोपाल से बुलाया गया है. हमारे भोपाल के ट्रांसजेंडर ने बीजेपी को लिए प्रचार किया था. नेताओं के बच्चे चाहते हैं कि उनकी गद्दी उनके बच्चों को मिले, लेकिन मोदी चाहते हैं कि इंडिया में सबको सम्मान मिले. सब लोग मोदी को सपोर्ट करें. हर-हर मोदी घर-घर मोदी, पूरा किन्नर समाज मोदी के लिए दुआएं करता है. आज वो शपथ लेंगे हमें बहुत खुशी है.
लोकसभा चुनाव 2024 में NDA गठबंधन ने 293 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को इस चुनाव में 240 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि, 2014 और 2019 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था.