NIA Action On Transnational Conspiracy: म्यांमार और बांग्लादेश आधारित आतंकी संगठनों के नेतृत्व में मणिपुर हिंसा की आड़ में भारत के खिलाफ रची जा रही अंतरराष्ट्रीय साजिश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) शिकंजा कसा है. एनआईए ने शनिवार (30 सितंबर) को कहा कि उसने इस मामले में चुराचांदपुर से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर विदेशी धरती से भारत के खिलाफ की जा रही आतंकी साजिश का हिस्सा है. 


एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान सेमिनलुन गंगटे (Seiminlun Gangte) के रूप में हुई है. एनआईए ने साजिश मामले की जांच के लिए 19 जुलाई को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था.


क्या कहा एनआईए ने?


एनआईए ने एक बयान में कहा, ''जांच से पता चला कि म्यांमार और बांग्लादेश आधारित उग्रवादी समूहों ने अलग-अलग जातीय समूहों के बीच दरार पैदा करने और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से हिंसा की घटनाओं में शामिल होने के लिए भारत में उग्रवादी नेताओं के एक वर्ग के साथ साजिश रची है.''


एनआई ने कहा, ''इस उद्देश्य के लिए उपरोक्त नेतृत्व हथियार, गोला-बारूद और अन्य प्रकार के आतंकवादी हार्डवेयर की खरीद के लिए धन मुहैया करा रहा है, जिन्हें मणिपुर में मौजूदा जातीय संघर्ष को भड़काने के लिए सीमा पार से और साथ ही भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय अन्य आतंकवादी संगठनों से प्राप्त किया जा रहा है.''


दिल्ली लाया गया आरोपी, किया जाएगा कोर्ट में पेश


जांच एजेंसी ने कहा कि आरोपी सेमिनलुन गंगटे को दिल्ली लाया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. गंगटे की गिरफ्तारी एजेंसी की ओर से इसी मामले में एक प्रशिक्षित उग्रवादी कैडर मोइरांगथेम आनंद सिंह को हिरासत में लेने के कुछ दिनों बाद हुई है.


मोइरांगथेम आनंद सिंह को 24 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और उसे भी दिल्ली लाया गया था. सबसे पहले मणिपुर पुलिस ने उसे 16 सितंबर को चार अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर छद्म वर्दी पहने और हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह  मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के पूर्व कैडर हैं.


यह भी पढ़ें- केरल ट्रेन आगजनी मामला: कट्टरपंथी वीडियो देख जिहादी बना शाहरुख, एनआईए की चार्जशीट में हुए कई खुलासे