नई दिल्ली: देश के चार राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एबीपी न्यूज़ पर हुए आरटीओ के अवैध वसूली के घोटाले के खुलासे पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि अगले तीन महीने में पूरे करप्शन को खत्म कर देंगे. जनता की गाढ़ी कमाई से 80 हजार करोड़ रुपए लूट लेने वाले करप्शन का खुलासा हुआ है.
RTO के नाकों पर गुंडों की फौज, देश को लूटने वाले अधिकारियों के देशद्रोही घोटाले का खुलासा
नितिन गडकरी ने कहा है, ‘’नया मोटर व्हीकल एक्ट लोकसभा में पास हो गया है. संसद के अगले सत्र के पहले हफ्ते में ही इसे राज्यसभा से भी पास करा लिया जाएगा. तब सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’अगर परमिट चाहिए तो इंटरनेट पर ही आवेदन देकर परमिट मिल जाएगा. इससे करप्शन बंद हो जाएगा और जनता को सुविधा मिलेगी.’’
एबीपी न्यूज़ से स्टिंग पर नितिन गडकरी ने कहा है, ‘’ये सच है कि सालों से करप्शन हो रहा है. ये बंद होना चाहिए. हम चाहते हैं कि ट्रांसपोर्ट करप्शन रुके. अगर निचले लेवल पर कोई करप्शन है तो सभी राज्यों के साथ मिलकर आने वाले वक्त में ई-गवर्नेंस का प्रयोग करेंगे. जिससे करप्शन रुकेगा और बार-बार पैसा भी नहीं देना पड़ेगा.’’
गडकरी ने आगे कहा, ‘’करप्शन से जनता को तकलीफ हो रही है ये सच है. ये करप्शन आज का नहीं है बल्कि बहुत पुराना है. इसके लिए कोई सरकार या मंत्री जिम्मेदार नहीं है. नीचे लेवल पर करप्शन है. अब सिस्टम को सुधारना है इसके लिए हमने 1400 नियम नए बनाए हैं और 150 बिल बदल दिए हैं. आप तीन महीने का वक्त और दीजिए. हम ऐसी स्थिति लाएंगे कि जो पैसा खाने वाला है वो खा नहीं पाएगा.’’
यहां देखें वीडियो-