किसान आंदोलन के कारण हरियाणा में सफर करने में हो सकती है मुश्किल, ट्रैवल एडवाइजरी जारी
नए कृषि कानून के खिलाफ अब किसान हाईवे जाम की तैयारी में हैं. जिसके कारण हरियाणा से दिल्ली जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जिसे देखते हुए हरियाणा पुलिस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.
![किसान आंदोलन के कारण हरियाणा में सफर करने में हो सकती है मुश्किल, ट्रैवल एडवाइजरी जारी Travel in Haryana may be difficult due to farmer movement, travel advisory released किसान आंदोलन के कारण हरियाणा में सफर करने में हो सकती है मुश्किल, ट्रैवल एडवाइजरी जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/26200015/Farmers-Protest.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः अगर आप आज हरियाणा से दिल्ली जाने की सोच रहे हैं, तो आपको अच्छी खासा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में नए कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. जिसके कारण बीते लंबे समय से पंजाब में कुछ हिस्सों में रेल मार्ग बाधित है. वहीं अब किसान हाईवे जाम की तैयारी में हैं. जिसके कारण हरियाणा से दिल्ली जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
फिलहाल यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या या दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े इसलिए हरियाणा पुलिस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए हरियाणा पुलिस ने जानकारी दी है कि यात्रियों को किन रास्तों पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
जारी हुई ट्रैवल एडवाइज के अनुसार कहा गया है कि हरियाणा से दिल्ली जाने के लिए नेशनल हाइवे नंबर 10 और नेशनल हाइवे 44 पर सफर करने से बचे. पुलिस का कहना है कि किसान आंदोलन के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव इन्हीं हाईवे पर पड़ सकता है. बता दें कि NH 10 हरियाणा के हिसार और रोहतक को दिल्ली से और NH 44 अंबाला और पानीपत को दिल्ली से जोड़ता है.
फिलहाल किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा और दिल्ली सीमा पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग भी की गई है. बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन को रोकने के लिए पहले ही पंजाब के साथ लगने वाली राज्य की सीमाएं 26 और 27 नवंबर को बंद कर दिया था.
इसे भी पढ़ेंः यूपी के बाद अब हरियाणा में भी ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून जल्द, राज्य सरकार ने बनाई कमेटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)