'हमसफर' में सफर करने के लिए आपको करनी होगी अपनी जेब ढ़ीली !
नई दिल्ली: देश की पहली हमसफर एक्सप्रेस को शुक्रवार को गोरखपुर से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना कर दिया गया. थ्री-एसी कोच वाली हमसफर ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु गोरखपुर से हरी झंडी दिखाई.
ट्रेन की शुरुआत को कर दी गई है लेकिन हमसफ़र में सफर के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. इस ट्रेन में राजधानी, दुरन्तो और शताब्दी एक्सप्रेस की तरह की फ्लेक्सी फेयर लागू होगा. यानी जैसे जैसे सीटे कम होगी वैसे वैसे किराया महंगा होता जायेगा. किराया बढ़ने की अधिकतम सीमा 50 फीसदीहालांकि किराये के बढ़ने की अधिकतम सीमा 50 फीसदी रखी गई है यानि अंतिम समय में टिकट लेने पर यात्रियों को ढेड़ गुना तक जेब ढ़िली करनी पड़ेगी. दिल्ली से गोरखपुर तक का थर्डएसी का किराया 1045 रुपये था, इस ट्रेन में ज्यादा सुविधायों के लिहाज से बेस फेयर 144 रुपये ज्यादा 1189 रुपये लिए जायेगे.
आपको बता दें कि बुकिंग शुरु होने के पहले के 50 फीसदी टिकटों के लिए बेस फेयर और इसके बाद बाकि का हर 10 फीसदी टीकट पर किराया 10 फीसदी किराया बढ़ जायेगा, जो की 40 फीसदी तक अधिकतम जायेगा. इसके बाद बाकि का 10 फीसदी टिकटे 1.5 गुणे के दर से तत्काल में बिका करेगी.
जाने किस तरह से बढ़ेगा किराया
इस तरह से दिल्ली से गोरखपुर सामान्य मेल एक्सप्रेस में 1045 रुपये के बदले हमसफऱ में 50 फीसदी सीटों के लिए शुरुआती किराया 1189 रुपये होगा, इसके बाद के 10 फीसदी सीटों के लिए 1308 रुपये देने होंगे. फिर अगले 20 फीसदी सीटों के लिए आपको 1438 रुपया देने होंगे. अब बचे हुए जो 20 फिसदी सीट हैं उनमें से आधे यानि 10 फीसदी सीटों के लिए 1581 रुपये देने होंगे और बाकी के 10 फीसदी सीट तत्काल में बुक किए जाएंगे जिनका किराया 1739 रुपये होगा.
नये बदलाव में ट्रेन खुलने से ठिक 4 घंटे पहले चार्ट बनने के बाद अगर सीटे खाली रहती है को उस पर अधिकतम बुकिंग किराये पर 10 फीसदी तक छुट भी मीलेगी. आनंद विहार से गोरखपुर की ट्रेन रनिंग टाइम की बात करें तो रात 8 बजे गोरखपुर से चल कर सुबह 8.50 बजे आंनदविहार आयेगी वहीं आनंद विहार से रात 8 बज के 25 मीनट से चलकर सुबह 8.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. गोरखपुर से मंगलवार और गुरुवार चलेगी वही आंनदविहार से बुधवार और शुक्रवार को चला करेगी.
हमसफ़र ट्रेन करीब 780 किलोमीटर की यात्रा करीब साढ़े 12 घंटे में पुरा करेगी.