तीन साल में राजद्रोह के मामलों में 165 लोगों की हुई गिरफ्तारी: केंद्र सरकार
गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि राजद्रोह के मामलों में गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम और मामलों की मौजूदा स्थिति का रिकॉर्ड अभी एनसीआरबी ने दर्ज नहीं किया है. इसके अलावा साल 2017 के आंकड़े एनसीआरबी की ओर से अभी दर्ज किए जा रहे हैं.
![तीन साल में राजद्रोह के मामलों में 165 लोगों की हुई गिरफ्तारी: केंद्र सरकार Treason Case 165 People Arrested In Last Three Years तीन साल में राजद्रोह के मामलों में 165 लोगों की हुई गिरफ्तारी: केंद्र सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/31064319/ARREST.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पिछले तीन सालों में देश के विभिन्न इलाकों से राजद्रोह के मामलों में 165 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के हवाले से अहीर ने कहा कि साल 2014 में राजद्रोह के 47 मामलों में 58 लोग, साल 2015 में दर्ज किए गए राजद्रोह के 30 मामलों में 73 और साल 2016 में 28 मामलों में 34 लोग गिरफ्तार किए गए. उन्होंने स्पष्ट किया कि साल 2016 के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाले के आंकड़े शामिल नहीं हैं क्योंकि इन दोनों राज्यों ने ये आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए.
गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि राजद्रोह के मामलों में गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम और मामलों की मौजूदा स्थिति का रिकॉर्ड अभी एनसीआरबी ने दर्ज नहीं किया है. इसके अलावा साल 2017 के आंकड़े भी एनसीआरबी ओर से अभी दर्ज किए जा रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)