Watch: पहाड़ियों पर Banjo बजा रहा था शख्स, तभी दौड़ती हुई आई खूंखार लोमड़ी और फिर...
Trending: सोशल मीडिया पर एक शख्स के बैंजो (Banjo) बजाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो का आनंद और कोई नहीं बल्कि एक लोमड़ी उठा रही है.
![Watch: पहाड़ियों पर Banjo बजा रहा था शख्स, तभी दौड़ती हुई आई खूंखार लोमड़ी और फिर... Trending A man was playing Banjo on the hills then the dreaded fox came running and then Watch: पहाड़ियों पर Banjo बजा रहा था शख्स, तभी दौड़ती हुई आई खूंखार लोमड़ी और फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/cc6d463139b604b4e9da1b4f7ffcde21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: सोशल मीडिया पर एक शख्स के बैंजो (Banjo) बजाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने की खास बात ये है कि इस बैंजो से निकलती धुन का आनंद और कोई नहीं बल्कि एक लोमड़ी उठा रही है. वीडियो को देखने वाला हर यूजर इसे बहुत पसंद कर रहा है.
दरअसल, वीडियो में दिख रहा शख्स अमेरिका के कोलोराडो का रहने वाला है. शख्स का नाम एंड थॉर्न है जो कोलोराडो की पहाड़ियों पर बैंजो बजाते दिख रहा है. वहीं, बैंजो की धुन सुन एक लोमड़ी उसके सामने आकर बैठ जाती है और धुन का आनंद उठाती है. एंड थॉर्न भी लगातार बैंजो बजाते दिखे हैं. लोमड़ी का इस तरह एंडी के सामने बैठ धुन को सुनना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
बता दें, इस वीडियो को इस्टाग्राम पेज goodnewsdog पर सबसे पहले शेयर किया गया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन देते लिखा गया, संगीत की शक्ति. इस वीडियो को अब तक 99 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ये ही तो है म्युजिक की ताकत.
यह भी पढ़ें.
Watch: सड़क पर जा रहे ऑटो के पीछे कुछ इस अंदाज में बैठा दिखा शख्स, लोगों के छूटे पसीने
Watch: दुल्हन की मांग में सिंदूर भर रहा था दूल्हा, तभी लड़की ने किया खतरनाक स्टंट और कर लिया ये हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)