बुजुर्ग शख्स ने पानी से धोकर खाई रोटी, वायरल वीडियो देख भावुक हुए लोग
बुजुर्ग शख्स का पानी से धोकर रोटी खाने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करने साथ ही लोग ये अपील भी कर रहे हैं कि खाने की बर्बादी ना करें.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स रोटी को पानी से धोकर खाता दिख रहा है. इस वीडियो ने लोगों को भावुक करने के साथ ही ये सोचने पर भी मजबूर कर दिया है कि भूख कितनी बड़ी चीज है, कुछ लोग खाना बर्बाद कर देते हैं और किसी को खाने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती. इस वीडियो को लोगो जमकर शेयर भी कर रहे हैं और साथ ही ये गुजारिश भी कर रहे हैं कि खाने की कीमत समझें उसे बर्बाद ना करें.
वीडियो में कहां का है कब और कब शूट किया फिलहाल यह जानकारी नहीं है. लेकिन इसे देखने के पता चलता है कि ये किसी रेलवे स्टेशन का वीडियो है जहां एक बुजुर्ग रोटी को पानी से धोकर खा रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, ''ये भूख ही तो है, जो किसी से पेट भरने पर रोटी फ़िकवा देती है और किसी से उसी रोटी को दुबारा उठवा के धुलवा लेती है.हृदय विदारक वीडियो...
ये भूख ही तो है, जो किसी से पेट भरने पर रोटी फ़िकवा देती है और किसी से उसी रोटी को दुबारा उठवा के धुलवा लेती है। हृदय विदारक विड़िओ... pic.twitter.com/joG423khdE
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) February 20, 2020
वीडियो को लेकर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, निःशब्द..कहना तो बहुत कुछ बस दिल और दिमाग दोनों सुन्न कर दिये इस वीडियो ने
#निःशब्द कहना तो बहुत कुछ बस #दिल और #दिमाग दोनो #सुन्न कर दिये #वीडियो ने 😢😢😢😢😢
— कुलदीप धीमान 🐦 Isupport #CAB N #NRC (@sahab_dhiman) February 21, 2020
बीजेपी ने उठाया सवाल- AIMIM नेता वारिस पठान के बयान पर क्यों चुप हैं तथाकथित ‘लिबरल’
योगी के मंत्री की मांग, ओवैसी पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा, AIMIM पर लगे बैन