सोशल मीडिया पर आए दिन कई अनोखी और उलझन में डालने वाली फोटो वायरल होती रहती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर ने आजकल सोशल मीडिया पर यूजर्स को उलझन में डाल रखा है. रियान क्रेगुन ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर डालते हुए इसमें स्नो लेपर्ड के मौजूद होने की बात कही है. हालांकि यूजर्स को सीधे तौर पर तस्वीर में ये स्नो लेपर्ड नहीं दिखाई दे रहा है और उनके लिए इसे ढूंढना एक पहेली बन गया है. यूजर्स इस पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस तस्वीर के फेक होने की बात कही तो कुछ ने तस्वीर में स्नो लेपर्ड को ढूंढने का दावा भी किया है.
ये वायरल इमेज एक पहाड़ी की है. अमेरिका के उताह में रहने वाले प्रकृति प्रेमी रियान क्रेगुन ने ये तस्वीर अपने ट्विटर पर पोस्ट की है. जिसमें पहाड़ी और बर्फ के बीच एक स्नो लेपर्ड के होने की बात कही गई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "पहाड़ी में आराम करता स्नो लेपर्ड."
भारत में एक वरिष्ठ आईएफएस ऑफिसर रमेश पांडेय ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. साथ ही उन्होंने लोगों से इस तस्वीर में स्नो लेपर्ड को ढूंढने की बात भी कही. रमेश पांडेय ने इसको 'फैंटम कैट' का नाम दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "फैंटम कैट. इन्हें घोस्ट ऑफ द माउनटेन भी कहा जाता है. क्या आपको ये नजर आ रही है."
लोगों ने दिया ये रिएक्शन
जल्द ही ये इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग इस पर तरह तरह के रिएक्शन देने लगे.
प्रमोद के नाम के एक यूजर ने लिखा, "वाकई में ये एक फैंटम है. छलने में माहिर."
कनक बाजपेयी नाम की एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस तस्वीर में स्नो लेपर्ड को ढूंढ़ना बहुत मुश्किल काम है."
कृष्ण नाम के यूजर ने लिखा, "ही भगवान, मुझे तो इस पहाड़ी का हर दूसरा पत्थर स्नो लेपर्ड की तरह ही दिखाई दे रहा है."
प्रशांत बाजपेयी नाम के यूजर ने इस तस्वीर में स्नो लेपर्ड को ढूंढ लेने की बात कही और लिखा, "मुझे तस्वीर में स्नो लेपर्ड मिल गया."
यह भी पढ़ें
दिल्ली में बीते एक साल में सबसे कम हुए कंटेनमेंट जोन, कोरोना की स्थिति सुधरने का संकेत
सपा नेताओं से अखिलेश यादव ने की कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील, पहले कर चुके हैं इनकार