जम्मू-कश्मीर विध्वंस अभियान के बीच TRF का धमकी भरा खत, कहा- किसी भी अधिकारी को बना सकते हैं निशाना
Jammu Kashmir: टीआरएफ (TRF) की धमकी राजस्व विभाग के लिए काम करने वाले या विध्वंस अभियान से जुड़े अधिकारियों के लिए है. इस धमकी भरे खत में जनता को भड़काने की कोशिश भी की गई है.
![जम्मू-कश्मीर विध्वंस अभियान के बीच TRF का धमकी भरा खत, कहा- किसी भी अधिकारी को बना सकते हैं निशाना TRF Terror group death threat letter amid demolition drive in jammu kashmir जम्मू-कश्मीर विध्वंस अभियान के बीच TRF का धमकी भरा खत, कहा- किसी भी अधिकारी को बना सकते हैं निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/2205110f5a177d62e57170185d241f401675661350490539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TRF Death Threat: जम्मू-कश्मीर में विध्वंस अभियान जारी है. इस बीच अब आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) की तरफ से अधिकारियों को धमकी दी गई है. आतंकी गुट का कहना है कि वह किसी को भी मार डालेगा और निशाना बनाएगा. यह धमकी उन लोगों के लिए है जो अतिक्रमण विरोधी अभियान में इस्तेमाल किए जा रहे बुलडोजर या जेसीबी का मालिक है और जो इन लोगों को आदेश दे रहे हैं.
धमकी भरे खत में आतंकवादी समूह ने कहा कि उसके समर्थकों की संपत्ति को नष्ट कर दिया गया और अधिकारी मूक दर्शक बने रहे. आतंकी संगठन ने कहा कि यह राजस्व विभाग के लिए काम करने वाले या विध्वंस अभियान में इस्तेमाल की गई मशीनरी के मालिकों को निशाना बनाएंगे.
इन लोगों को बनाया जाएगा टारगेट
टीआरएफ की चेतावनी में कहा गया है कि चपरासी से लेकर पटवारी, नायब तहसीलदार या तहसीलदार या डीसी तक किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. उनका कहना है कि जो भी इस विभाग में काम कर रहा है सभी को टारगेट लिस्ट में शामिल किया गया है. इतना ही नहीं इस खत की मदद से जनता को भड़काने की भी कोशिश की गई है.
आम जनता को भड़काने की कोशिश
धमकी भरे खत में आतंकी संगठन ने आम जनता से अपराधियों के घरों को जला देने की अपील की है. उसका कहना है कि वह इन हमलों का समर्थन करेगा और इन हमलों का जिम्मा उठाएगा. साथ ही ऐसा करने वाले लोगों का रेजिस्टेंस फाइटर्स रैंक में स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
'साइलेंट स्ट्राइक', सोनिया गांधी ने बजट को बताया गरीब विरोधी, अडानी को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)