नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि इस साल अक्टूबर तक असम में अनेक विदेशी न्यायाधिकरणों ने कुल 1,29,009 लोगों को विदेशी घोषित किया और 1,14,225 अन्य को भारतीय नागरिक घोषित किया गया.


नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इस साल अक्टूबर तक असम में अनेक विदेशी न्यायाधिकरणों ने कुल 1,29,009 लोगों को विदेशी घोषित किया और 1,14,225 अन्य को भारतीय नागरिक घोषित किया गया. उन्होंने आगे कहा कि इस साल निर्वासित किए गए लोगों में चार बांग्लादेशी नागरिक थे और दो अफगानिस्तान के थे.


उन्होंने कहा, "असम सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार असम में अक्टूबर 2019 तक विदेशी न्यायाधिकरणों ने 1,14,225 लोगों को भारतीय नागरिक घोषित किया था." राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई लिस्ट के मुताबिक असम में न्यायाधिकरणों ने 1,29,009 लोगों को विदेशी घोषित किया. उन्होंने कहा कि किसी बच्चे को विदेशी घोषित नहीं किया गया.


ये भी पढ़ें 


नागरिक संसोधन बिल पेश करते बोले अमित शाह- क्या आप चाहते हैं कि पाकिस्तान से आए मुस्लिम को हम नागरिक बना दें?


नागरिकता संशोधन बिल पर जानें कौन किस पार्टी से बिल के पक्ष विपक्ष में अपनी बात रखेगा