नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुए जवान जयद्रथ सिंह को आज सहारनपुर के उनके गांव भगवानपुर में अंतिम विदाई दी गई. नम आंखों और शहीद के जयकारे के साथ जयद्रथ को अंतिम विदाई दी गई.


परसों राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में जयद्रथ सिंह शहीद हो गए थे. 28 साल के शहीद जयद्रथ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के भगवानपुर गांव के रहने वाले थे. वो अपने पीछे पत्नी को छोड़ गए है. जयद्रथ देश के लिए कुर्बान हो गए. जयद्रथ के परिवारवालों से सरकार से मांग की है कि वह पाकिस्तान से उनके बेटे की कुर्बानी का बदला लें.


दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक फायरिंग की चपेट में आकर नौशेरा और नौगाम सेक्टर में दो जवान शहीद हो गए थे. शहीदों के परिवार पूछ रहे हैं कि ये शहादत कब तक.


जुलाई महीने में पाकिस्तान ने 18 से ज्यादा बार सीजफायर को तोडा है. पिछले एक एक हफ्ते के भीतर एलओसी पर पाक सेना की गोलाबारी में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं.