भोपाल: सदी की सबसे भयावह औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस कांड को आज 35 वर्ष पूरे हो गए हैं, लेकिन इस जहरीली गैस का असर अभी भी भोपाल के कई इलाकों में देखने को मिल जाता है. भोपाल में गैस कांड में जान गंवाने वाले लोगों की याद में आज भोपाल में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल लालजी टंडन समेत सरकार के मंत्री शामिल हुए.


गैस कांड की 35 वीं बरसी पर भोपाल में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनमें गैस कांड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और पीड़ित लोगों को सरकारी मदद मुहैया कराने की मांग भी रखी गई. गैस कांड के बाद पीड़ित संगठनों का कहना है कि एक अमेरिकी कंपनी के कारण यह पूरा हादसा हुआ था. इसके पीड़ित लोगों को अमेरिका के मापदंडों के अनुसार ही मुआवजा मिलना चाहिए. सरकारों को गैस पीड़ितों के प्रति संवेदनशाली होने की जरूरत है.


गैस त्रासदी की 35 वीं बरसी के मौके पर भोपाल के यादगारी शाहजहानी पार्क में गैस पीड़ितों के लिए लंबा संघर्ष करने वाले अब्दुल जब्बार को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही यूनियन कार्बाइड के मालिक एंडरसन का पुतला भी फूंका गया. वहीं अब भी कई पीड़ितों को सही मुआवजा और उपचार नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए आंदोलन जारी है.


ये भी पढ़ें-


दोस्तो संग मिलकर शख्स ने किया पत्नी का गैंगरेप, दरोगा ने दिया शर्मनाक बयान


3 साल से नहीं सुनी गई दाऊद की आवाज, जानें इंटरसेप्ट की गई आखिरी कॉल में क्या बोला था?