जम्मू: पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार को चीनी सैनिकों के साथ हुई खूनी झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की शहादत को नमन करने के लिए जम्मू के किश्तवाड़ इलाके में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह में शामिल लोगों ने चीनी सामान के बहिष्कार करने का भी प्रण लिया.


पूरे देश की तरह जम्मू कश्मीर में भी सोमवार को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष को लेकर गुस्सा है. इस संघर्ष में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 जवानों की शहादत ने देशवासियों में चीन और चीन में बने सामान के बहिष्कार का जज़्बा भर दिया है.


चीन की इस हिमाकत के खिलाफ गुस्सा धीरे-धीरे शहरों से दूर दराज़ के इलाको में भी फ़ैल रहा है और इसी सिलसिले में गुरूवार को जम्मू के दूरदराज़ के ज़िले किश्तवाड़ में भी लोगों ने भारत माता के इन वीर सपूतों की शाहदत को नमन किया.


कोरोना संक्रमण के बचने के लिए ज़रूरी प्रोटोकॉल्स जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यहां के आम लोगों ने मोमबत्तियां जला कर भारत के 20 शूरवीरों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया. वहीं, इस श्रद्धांजलि समारोह में शामिल लोगों ने चीन को सबक सीखने के लिए वहां बने सामान का बहिष्कार करने का भी प्रण लिया.


चीन से सीमा तनाव के बीच भारत ने अग्रिम मोर्चों पर बढ़ाई चौकसी, कॉम्बेट एयर पेट्रोलिंग भी शुरू