Tricolor Set Ablaze In UP: गोंडा जिले में सरकारी दफ्तरों की सफाई के दौरान बोरे में भरे गये तिरंगों (Tricolours) को कथित रूप से आग के हवाले करने का वीडियो वायरल होने के मामले में जिला प्रशासन (District Administration) ने दो सदस्यीय टीम गठित करके जांच रिपोर्ट तलब की है.


मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने सोमवार को बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित विकास भवन के सरकारी दफ्तरों की साफ-सफाई के दौरान कर्मचारियों द्वारा रविवार को बोरे में रखे तिरंगे को आग के हवाले किए जाने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई थी.


जिला प्रशासन ने गठित की दो सदस्यीय टीम
सीडिओ गौरव कुमार ने बताया कि उन्होंने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम गठित करके जांच तलब की है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ नियम के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी ने बताया कि गत अगस्त माह में 'हर घर तिरंगा' अभियान में वितरण के लिए झंडे मंगाए गए थे.


उन्होंने कहा कि कुछ झंडे मानक के अनुरूप नहीं थे, इसलिए उन्हें वितरित नहीं किया गया था और विकास भवन के ही एक कक्ष में रखवा दिया गया था. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण दफ्तरों की साफ-सफाई की जा रही थी. विद्यार्थी ने बताया कि इसी दौरान सफाई कर्मचारियों ने अन्य रद्दी फाइलों व कागजों के साथ उस बोरी को भी जला दिया, जिनमें तिरंगे रखे थे.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विकास भवन के पीछे कुछ बोरों में जलते हुए राष्ट्र ध्वज कथित तौर पर दिखाई दे रहे थे. इसमें किसी को यह कहते हुए सुना जा रहा था कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत वितरण के लिए आए झंडों को आग के हवाले कर दिया गया है.


Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे को लेकर गुजरात में 2 नवंबर को राजकीय शोक का एलान, अब तक 134 लोगों की गई जान