Trilokpuri Election Final Results: त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट पर आप के रोहित कुमार चुनावी मुकाबले में बीजेपी के किरन से जीते

त्रिलोकपुरी रिजल्ट LIVE (त्रिलोकपुरी (एससी) विधानसभा चुनाव LIVE अपडेट): त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से आप के रोहित कुमार बीजेपी के किरन से आगे चल रहे हैं

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 12 Feb 2020 01:50 PM
आप के उम्मीदवार
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रोहित कुमार मेहरोलिया 12वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 93,89,865 रूपये है. रोहित कुमार मेहरोलिया के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के किरण वैद और कांग्रेस पार्टी के विजय कुमार चुनाव मैदान में हैं.
आप के रोहित कुमार की हुई जीत
त्रिलोकपुरी (एससी) विधानसभा सीट पर आप के रोहित कुमार जीत चुके हैं, यहाँ से अब तक आये चुनाव परिणामों में आप के रोहित कुमार ने जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी के किरन और कांग्रेस के विजय कुमार इस दौड़ में पीछे रह गए.
यहाँ 55.78 प्रतिशत हुआ था मतदान
8 फरवरी को हुए मतदान में 55.78 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. यहाँ से आम आदमी पार्टी के रोहित कुमार मेहरोलिया, भारतीय जनता पार्टी के किरण वैद और कांग्रेस पार्टी के विजय कुमार चुनाव मैदान में हैं.
उम्मीदवारों की संपत्ति
यहाँ से आप ने रोहित कुमार मेहरोलिया को चुनाव मैदान में उतारा है जिनकी कुल संपत्ति 93,89,865 है, भारतीय जनता पार्टी के किरण वैद की कुल संपत्ति 40,48,791 और कांग्रेस पार्टी के विजय कुमार की कुल संपत्ति 1,28,83,746 है. 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के राजू धिंगन ने 29754 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
5 सालों में औसत संपत्ति वृद्धि (रूपये में)
पुनः चुनाव लड़ने वाले 55 विधायकों की औसत संपत्ति में 2015 विधानसभा चुनाव से 2020 विधानसभा के बीच 92.12 लाख की वृद्धि हुई है.
उम्मीदवारों की आयु
त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र से 43वर्षीय रोहित कुमार मेहरोलिया आप की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं इनके खिलाफ कांग्रेस के किरण वैद चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी उम्र 45वर्ष है. कांग्रेस के 58वर्षीय किरण वैद भी यहाँ से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने 58वर्षीय विजय कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि पाँचवीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 1,28,83,746 रूपये है. कांग्रेस पार्टी के विजय कुमार के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के किरण वैद और आम आदमी पार्टी के रोहित कुमार मेहरोलिया चुनाव मैदान में हैं.
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 45वर्षीय किरण वैद को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि 12वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 40,48,791 रूपये है. किरण वैद के खिलाफ यहाँ से कांग्रेस पार्टी के विजय कुमार और आम आदमी पार्टी के रोहित कुमार मेहरोलिया चुनाव मैदान में हैं.
यहाँ 55.78 प्रतिशत हुआ था मतदान
8 फरवरी को हुए मतदान में 55.78 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. यहाँ से आम आदमी पार्टी के रोहित कुमार मेहरोलिया, भारतीय जनता पार्टी के किरण वैद और कांग्रेस पार्टी के विजय कुमार चुनाव मैदान में हैं.
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने 58वर्षीय विजय कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि पाँचवीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 1,28,83,746 रूपये है. कांग्रेस पार्टी के विजय कुमार के खिलाफ यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के किरण वैद और आम आदमी पार्टी के रोहित कुमार मेहरोलिया चुनाव मैदान में हैं.
आप के रोहित कुमार , बीजेपी के किरन से निकले आगे
त्रिलोकपुरी (एससी) विधानसभा सीट पर आप के रोहित कुमार , बीजेपी के किरन से निकले आगे, यहाँ पर 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने, 2013 विधानसभा चुनाव में AAP ने और 2008 के विधानसभा चुनाव में BJP ने जीत दर्ज की थी
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार
त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 45वर्षीय किरण वैद को चुनाव मैदान में उतारा है जो कि 12वीं पास हैं और इनके पास कुल संपत्ति 40,48,791 रूपये है. किरण वैद के खिलाफ यहाँ से कांग्रेस पार्टी के विजय कुमार और आम आदमी पार्टी के रोहित कुमार मेहरोलिया चुनाव मैदान में हैं.

बैकग्राउंड

त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट गौतम गंभीर के पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है, यहाँ पर कुल 55.78 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में से जनता ने किस पर ज्यादा भरोसा किया है बहुत जल्द पता चल जायेगा. शुरुआती रुझान सुबह 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे जिसे आप इस पेज पर भी देख पाएंगे.

त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने रोहित कुमार मेहरोलिया को, भारतीय जनता पार्टी ने किरण वैद को और कांग्रेस पार्टी ने विजय कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के राजू धिंगन विजयी हुए थे तो वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के किरण वैद्य रहे थे.

राजू धिंगन रिपोर्ट कार्ड: आम आदमी पार्टी के विधायक राजू धिंगन की अटैंडेंस सातवीं विधानसभा में 92% प्रतिशत रही. राजू धिंगन ने अपने कार्यकाल में उन्होंने कुल 40 तारांकित प्रश्न पूछे तो वहीं अतारांकित प्रश्नों की संख्या 64 रही.<>

एग्जिट पोल के आंकड़ें: ABP-C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस 6 से 8 सीट जीत सकती है. बीजेपी के लिए 1 से 3 सीट का आंकलन किया गया है तो वहीं आम आदमी पार्टी 53.6 वोट प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा 6 से 8 सीटें जीत सकती है. त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आता है जहाँ के सांसद गौतम गंभीर है.

त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट का इतिहास:

  • दिल्ली विधानसभा के लिए हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Brahm Pal ने 17844 पाकर जीत दर्ज की थी यहाँ दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के Ram Charan Gujrati रहे थे.

  • तीसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Brahm Pal ने भारतीय जनता पार्टी के Ram Charan(Gujrati) को शिकस्त दी थी यहाँ कांग्रेस पार्टी को 22887 वोट और भारतीय जनता पार्टी को 18116 वोट मिले थे.

  • 2003 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के Brahm Pal विजयी हुए थे और दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के Sunil Kumar रहे थे.

  • 2008 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 30781 पाकर विजयी हुए थे.

  • 2013 में हुए छठवें विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के Raju ने भारतीय जनता पार्टी के Sunil Kumar को 17685 वोटों से हराया था.

  • 2015 विधानसभा चुनाव में यहाँ से आम आदमी पार्टी के राजू धिंगन ने भारतीय जनता पार्टी के किरण वैद्य को 29754 वोटों के अंतर से हराया था.


BJP+, INC+ और AAP के उम्मीदवारों के बारे में - ADR रिपोर्ट के अनुसार



































पार्टी का नामप्रत्याशी का नामआयुएजुकेशनआपराधिक मामलेकुल संपत्ति (पिछले ITR Return के अनुसार)
आम आदमी पार्टीरोहित कुमार मेहरोलिया4312वीं पासकोई आपराधिक मामला नहीं93,89,865
भारतीय जनता पार्टीकिरण वैद4512वीं पासकोई आपराधिक मामला नहीं40,48,791
कांग्रेस पार्टीविजय कुमार58पाँचवीं पासकोई आपराधिक मामला नहीं1,28,83,746

 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.