तृणमूल उम्मीदवार लवली मैत्र के पति को उनके पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया गया है. दरअसल हावड़ा ग्रामीण पुलिस के पुलिस अधीक्षक सौम्य रॉय की पत्नी लवली मैत्र सोनारपुर दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.


आचार संहिता के तहत उठाया गया कदम


इसलिए चुनाव आचार संहिता के अनुसार हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सौम्या रॉय को पद से हटाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार 5 मार्च को 291 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसीलिए यह घोषणा की गई कि लवली मैत्र सोनारपुर दक्षिण से उम्मीदवार होंगी.


नियम के मुताबिक उम्मीदवार का कोई भी रिश्तेदार मतदान की प्रक्रिया में नहीं हो सकता शामिलइस घोषणा के बाद, विपक्ष ने हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पद पर सौम्या रॉय की स्थिति पर सवाल उठाया क्योंकि, चुनाव नियमों के अनुसार, उम्मीदवार का कोई भी रिश्तेदार मतदान के काम में शामिल नहीं हो सकता है. उसके बाद चुनाव आयोग को कई शिकायतें भी सौंपी गईं.


सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक विपक्ष के आरोपों के बाद चुनाव के नियमों के अनुसार सौम्य रॉय को उनके पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई है.


यह भी पढ़ें.


Budget Session: तेल के दामों को लेकर आज भी संसद में हंगामे के आसार, चर्चा की मांग कर रहा है विपक्ष

उत्तराखंड में सियासी सस्पेंस: विधायक मुन्ना चौहान का दावा- सीएम को पार्टी का पूरा समर्थन, रावत ने बुलाई बैठक