Assam TMC New Chief Ripun Bora : अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य रिपुन बोरा को पार्टी की असम इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है. असम के पूर्व मंत्री बोरा ने एक सप्ताह पहले कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी का दामन थामा. पार्टी ने ट्वीट किया है, ‘हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी माननीय अध्यक्ष श्रीमती ममता बनर्जी ने श्री रिपुन बोरा (राज्यसभा के पूर्व सदस्य) को असम इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है.’
असम में विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में बोरा हाल में राज्यसभा का चुनाव हारे हैं. आपको बता दें कि असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा ने अभी 17 अप्रैल को ही तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की है. बुधवार को रिपुन बोरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की तारीफ की थी. रिपुन बोरा ने कहा था कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि ममता अकेले दम पर ही सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही हैं.
विपक्षी नेताओं के लिए पूरा सम्मान
रिपुन बोरा इतने पर ही नहीं चुप हुए उन्होंने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए आगे कहा था कि उनके मन में विपक्षी नेताओं के लिए पूरा सम्मान है लेकिन जिस तरह से पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता दीदी ने अकेले दम पर बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीता उसे देखकर कोई भी कह सकता है कि मौजूदा सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को उनके अलावा कोई और नेता टक्कर नहीं दे सकता है.
ये भी पढ़ें: